राजपुर (बड़वानी) दिनांक 27.06.2021 को फरियादी ने थाना हाजीर आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 26.06.21 को फरियादी की नाबालिग लड़की हमारे सामने घर के बाहर गई बहुत देर तक घर वापस नही आई तो उसकी तलाश आस पास के गांव में एवं रिश्तेदारो में अभी तक करते रहे नही मिली । हमारी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर लालच देकर भगाकर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 भादवि कापंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अपह्रता को दिनांक 20/07/2021 को दस्तयाब कर कथन लिये गये जिसमें अपहृता ने एक नाबालिक लड़के द्वारा ले जाना बताया तथा उसके साथ कोई गलत काम नही होना बताया। नाबालिक अपचारी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था जिसकी तलाश हेतु बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला व्दारा बाल अपचारी की जल्द से जल्द पतारासी करने हेतु 2500 रुपये के ईनाम की उद्घोषणा कर बाल अपचारी की पतारासी हेतु थाना राजपुर टी.आई. श्री राजेश यादव को निर्देश दिये गये जिस पर थाना राजपुर के थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति.पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी श्री पदमसिंह बघेल के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर टीम को बाल अपचारी की पतारासी के निर्देश दिये गये जो राजपुर पुलिस टीम व्दारा लगातार नाबालिक अपचारी की पतारासी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एवं तकनिकी माध्यम से पतारासी करते टीम ने 2500 रुपये के ईनामी नाबालिग अपचारी को ग्राम बिलवानी से पकड़ा जिसे बाल न्यायालय पैश किया जावेगा।
विशेष भूमिकाः– निरी. राजेश यादव, उनि वीर बहादुरसिंह चौहान, सउनि आशिष पंण्डित, सउनि प्रतापसिंह जाधव,सउनि स्वदेश कुमरावत, आर. पंकज निर्मल, आर. रितेश थाना प्रभारी टी.आई. श्री राजेश यादव ने बताया कि ईनामी बदमाशों के खिलाफ राजपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
