बड़वानी /एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर बुधवार को कई प्राथमिक विद्यालयों एवं ग्रामों का निरीक्षण कर, जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने दीवारों के माध्यम से छत पर भी चढ़कर कार्यो को देखा एवं गुणवत्ताहीन कार्य पाये जाने पर जहां उन्होने मौके पर ही जिम्मेदार ठेकेदार एवं निर्माण ऐजेंसी के पदाधिकारियों को गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए कार्य करवाने के निर्देश दिये। वही खराब कार्यो को अविलंब सुधारने के भी निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने कुछ ग्रामों में पहुंचकर इंदिरा सागर नहर परियोजना के तहत चल रहे नहर निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया एवं मानकों का पालन न पाये जाने पर ठेकेदार एवं निर्माण ऐजेंसी को चेताया कि यदि नहर फूटने से किसी किसान को कोई परेशानी आयेगी तो दोषियों को बक्शा नही जायेगा। इसलिए वे निर्माण कार्य में हर हाल में गुणवत्ता सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक महिला बाल विकास  अजय कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।

                एसडीएम बड़वानी ने शासकीय  प्राथमिक विद्यालय खाजपुर, बबूलताड़ व माध्यमिक विद्यालय भामटा का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर में 55 में से मात्र 10 बच्चे उपस्थित पाए गए ,बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी जांचा गया व मौके पर उपस्थित शिक्षकों को बच्चों के शैक्षणिक विकास व नियमित पढ़ाने के निर्देश दिए गए। मध्यान्ह भोजन समूह द्वारा भोजन उपलब्ध नहीं कराने पर समूह पर कार्यवाही के लिए भी निर्देश दिए गये। निरीक्षण के दौरान नल जल योजना के तहत बन रही पानी की टंकी, बेसिन, नल कनेक्शन, मोटर आदि का भी निरीक्षण किया गया जो कि निम्न गुणवत्ता के पाए गये। जिनके सुधार के लिए मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारी व ठेकेदार को निर्देश दिए गये, अन्यथा की स्थिति में भुगतान रोकने की कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। इसी प्रकार बबूलताड़ में भी नल जल कनेक्शन के तहत हो रहे निर्माण कार्य को गुणवत्ता विहीन पाये जाने पर उसे अविलंब दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए।

                इसी प्रकार एसडीएम ने इंदिरा सागर नहर परियोजना के तहत ग्रामों में चल रहे नहर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जिसमें नहर कार्य निम्न गुणवत्ता का होने पर संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों को गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए साथ ही वरिष्ठ अधिकारी को वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन भेजकर कार्यवाही करने की बात कही गई है।

                ज्ञातव्य है कि नहर निर्माण कार्य अमानक होने से भविष्य में पानी का रिसाव होने एवं खेत की फसल खराब होने की शिकायते किसान बंधुओं द्वारा सतत की जा रही थी। जिस पर से एसडीएम ने इन कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण कर पालन प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रेषित किया है।                 इसी प्रकार एसडीएम ने ग्राम पोषपुर में नल जल योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन का भी आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान ठेकेदार द्वारा कई स्थानों पर पाइप लाइन को नही ढंकने पर संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारी कलेक्टर को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *