जुलवानिया (अखिलेश साहू) श्री 1008 श्री योगेश्वर जी महाराज ( बालीपुर सरकार मनावर) के सानिध्य में दुर्गा मंदिर नव निर्माण भूमि पूजन 14 फरवरी सोमवार को विशिष्ट संत अतिथि परम पूज्य श्री हृदय गिरी जी महाराज महेश्वर परम पूज्य श्री उदय नाथ जी महाराज चैनपुर दवाना परम पूज्य श्री राजेंद्र जी बाबा भिलट देव मंदिर नागलवाड़ी के कर कमलों द्वारा श्री दीपक जी शर्मा ( विभाग कार्यवाह) डॉ श्री सुमेर सिंह सोलंकी ( राज्यसभा सांसद) श्री गजेंद्र सिंह जी पटेल ( लोकसभा सांसद) श्री अजय जी यादव (जिला महामंत्री भाजपा) श्री पवन जी अग्रवाल (समाजसेवी) की गरिमामय उपस्थिति में होने जा रहा है मां दुर्गा मंदिर नवनिर्माण समिति जुलवानिया की और से आप सादर आमंत्रित है-
दिनांक 14 फरवरी 2022 सोमवार
दोपहर 2:00 बजे से
स्थान दुर्गा मंदिर परिसर जुलवानिया तहसील राजपुर जिला बड़वानी
