खेतिया(सुभाष सोनेस) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नगर पत्रकार संघ के सचिव श्री रविंद्र सोनीस की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने खेतिया शहर पहुंचे पूर्व मंत्री श्री बाला बच्चन ने खेतिया शहर के नागरिकों, किसानों द्वारा शहर के लिए प्रस्तावित किए गए बायपास के स्थान पर शासन द्वारा पूर्व में सर्वे किए गए बाईपास को प्राथमिकता से स्थान दिलाने के लिए दिए गए ज्ञापन सौंपा। खेतिया सेंधवा मार्ग पूर्व में राज्य शासन के अधीन एमपीआरडीसी से निर्मित किया गया था जो अब राष्ट्रीय राजमार्ग को हस्तांतरित हो गया है राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट में खेतिया सेंधवा मार्ग के पानसेमल, निवाली व सेंधवा में बाईपास हेतु अन्य विकल्प सुझाए गए किंतु खेतिया शहर से एकमात्र ही विकल्प दिया गया जिसको लेकर आज नागरिकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्व में किए गए सर्वे के अनुरूप शहर का बाईपास निकालने की मांग श्री बच्चन के समक्ष रखी। खेतिया सेंधवा मार्ग के उत्तर की ओर से निकलने वाला बाईपास न सिर्फ खेतिया सेंधवा मार्ग को वरन खेतिया बड़वानी मार्ग को भी बाईपास के लिए उपयोगी होने के साथ-साथ खेतिया के औद्योगिक क्षेत्र के विकास , शैक्षणिक संस्थाओं के विकास के लिए नए द्वार खोले जा सकेंगे वही उत्तर की और बाईपास मार्ग से कई ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ा जा सकेगा, किसान अपनी उपज सीधे सड़क मार्ग से मध्य प्रदेश ही नहीं महारास्ट्र गुजरात ले जा सकेंगे।

आज खेतिया पहुंचे पूर्व मंत्री श्री बाला बच्चन का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत स्थानीय विश्राम ग्रह पर किया श्री बाला बच्चन जी श्री सोनीस की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करने के साथ-साथ शहर के अन्य कांग्रेस नेताओं के यहां भी शोक व्यक्त करने पहुंचे। श्री बच्चन ने ज्ञापन के संदर्भ में खेतिया शहर के नागरिकों की मांग को स्वीकार करते हुए पूर्ण सहयोग हेतु आश्वस्त किया। श्री बच्चन के आगमन के साथ खेतिया में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी। इस दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ व युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित रहे।
