बड़वानी / ग्रामीण अंचलो में लगातार भ्रमण कर, अपनो के बीच ओटला-खोटला चौपाल लगाकर समस्याओ के निराकरण करने के साथ ही अब राज्य सभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी नो-निहालो के हितार्थ गुरूवार को बड़वानी शहर से लगी सेगाॅव की माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होने जहाॅ विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उन्हें प्रोत्साहित किया, वहीं शिक्षको से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर उचित मार्गदर्शन भी दिया ।ज्ञात हो कि सांसद डॉ.सुमेरसिंह जी का जन्म ना केवल ग्रामीण अंचल में हुआ बल्कि शिक्षा-दिक्षा के साथ उनका लगाव शुरू से ही असहाय व निर्धन वर्ग के साथ रहा है। यही कारण है कि निश्चल स्वभाव के धनी डां .सुमेरसिंह सोलंकी सदैव सक्रिय रहते है।
