बड़वानी । जिले के पाटी विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार को एसडीएम घनश्याम धनगर ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां कुछ कमियां मिली वहीं 33 अफसर-कर्मचारी नदारद मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। इनसे अनुपस्थिति को लेकर कारण पूछा गया है। वहीं सीबीएमओ को संस्था में ओर साफ-सफाई रखने एवं स्टॉप की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित कराने की चेतावनी दी है।
इन लोगों को मिला शोकाज नोटिस
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर डा. मोना ठाकुर, डा. अशोक बालके, डा. रविन्द्र यादव, स्टाप नर्स भावना मुजाल्दे, कविता सोलंकी, जिला सोलंकी, पूजा बघेल, रेणु डोगरे, ज्योति बेले, बीसीएम श्रीराम वास्कले, बीएएम सुनिल चौहान, बीपीएम अम्बाराम बड़ोले, फार्मासिस्ट मनोज कुमार खरे, सुरेश पंवार, कम्प्यूटर आपरेटर जगदीश भावेल, सुनिल कुमरावत, सपोर्ट स्टाप निर्मला कन्नाोज, एएनएम अनिता बड़ोले, लक्षणा पारगीर, लेब टेक्निशियन अरविन्द मुवेल, अनिल बड़ोले, टीबी सुपरवाईजर आजम शेख, अकाउंटेंड डा.. मंजुला भट्टा, एमपीएचडब्ल्यू सुनिल श्रीवास, सुरेश मुजाल्दे, दिलीप साल्वी, ड्रेसर दिलीप डूडवे, रेडियाग्राफर भययालाल धनगर, नेत्र सहायक जितेन्द्र रावत, वार्डबाय संजय जोशी, सौरभ परिहार, आया राधा सोलंकी, वाहन चालक नानकसिंह रावत को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।

प्रभारी कलेक्टर ने एसडीएम के प्रस्ताव पर 3 शिक्षको को किया निलम्बित
प्रभारी कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर ने बड़वानी एसडीएम श्री घनश्याम धनगर के प्रस्ताव पर ग्राम मुवासवाड़ा के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षक मुकेश पाटीदार, उर्वशी सोलंकी एवं नरेन्द्र राठौर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय मुआसवाड़ा के स्कूल से अनुपस्थित शिक्षक की सतत अनुपस्थित रहने एवं पाटी में अपनी इलेक्ट्रानिक दुकान का संचालन करने की जानकारी मिलने पर एसडीएम ने पाटी पहुंचकर सागर इलेक्ट्रानिक दुकान का निरीक्षण किया। जहां मुवासवाड़ा के शिक्षक नरेंद्र राठौर अपनी दुकान का संचालन करते हुए पाए गए।
उल्लेखनीय है कि एसडीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान उक्त शिक्षको को अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाने पर उनको निलम्बित करने का प्रस्ताव कलेक्टर को प्रेषित किया था ।
