बड़वानी / बड़वानी नगरपालिका को जीरो वेस्ट की अवधारणा पर खरा बनाने के लिये लिये जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, आमजनों ने गहन विचार मंथन किया गया। जिसमें सभी लोगो ने प्रण किया कि वे स्वच्छता सर्वेक्षण में बड़वानी नगरपालिका को अपने ग्रुप में देश की सबसे स्वच्छ नगरपालिका बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे ।
मंथन के दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों और जीरो वेस्ट की अवधारणा, होम कम्पोस्टिंग की जानकारी देते हुये नगरपालिका सीएमओं ने बताया कि जीरो वेस्ट अर्थात स्रोत पर ही कचरे का निष्पादन हो, कचरा अलग-अलग गीले एवं सूखे रूप में संग्रहित हो, गीले कचरे की कम्पोस्टिंग घर पर ही जैविक खाद के रूप में बनाकर की जाये । इसके प्रयास सभी को करना होगा, तभी हमारा बड़वानी जिला देश में नम्बर-1 नगरपालिका बन पायेगा ।
मंथन के दौरान सीएमओ ने बताया कि नगर की सतपुड़ा कालोनी को जीरो वेस्ट कालोनी के रूप में सर्वप्रथम चयनित किया गया है एवं वहाॅ पर जनजाग्रति के विभिन्न कार्य सतत किये जा रहे है, जिसका परिणाम भी दिखाई देने लगा है। वहीं टेªचिंग ग्राउण्ड पर भी वैज्ञानिक तरीको और आधुनिक मशीनों की सहायता से सूखे – गीले – खतरनाक अपशिष्ट एवं मानवमल को उपचारित कर जैविक खाद तथा प्लास्टिक वेस्ट से पैवर ब्लाक बनाये जा रहे है। शीघ्र ही इन जैविक खाद एवं पैवर ब्लाक को विभिन्न केन्द्रो के माध्यम से विक्रय भी किया जायेगा ।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान जीरो वेस्ट की अवधारणा पर खरे उतरे शिक्षण संस्थानों, प्रतिष्ठानो के पदाधिकारियों एवं नगरपालिका के स्वच्छता दूतो का सम्मान भी अतिथियों द्वारा किया गया ।
