निवाली (सुभाष सोनेस) आज दिनांक 7-3-2022 को आकोस संगठन ब्लॉक निवाली के तत्वावधान मे माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम से श्रीमान तहसीलदार महोदया को तहसील कार्यालय निवाली में आदिवासी कोटवाल समाज की अनुसूचित जनजाति में शामिल होने को लेकर ज्ञापन दिया गया। जिसमे समाज संगठन ने यह बताया कि बड़वानी जिले में निवासरत कोटवाल समाज आदिवासी समाज की अन्य उपजातियों बारेला, भिलाला, भील आदि की तरह ही
सांस्कृतिक, परम्परा, रीति रिवाज, खान पान आदि की तरह प्रकृति पूजक है और कोटवाल समाज को अन्य राज्यो जैसे महाराष्ट्र में अनुसूचित जनजाति की सूची में क्रमांक 47, गुजरात राज्य की 29, कर्नाटक राज्य की सूची 47 में दर्ज है। कोटवाल समाज मूल रूप से आजादी के पूर्व से आदिवासी ही है किंतु पूर्व में हुए त्रुटिपूर्ण सर्वे में कोटवाल समाज के लोगो को अनुसूचित जाति की उपजाति बलाई में शामिल कर समाज के साथ अन्याय किया जा रहा है जिसके कारण कोटवाल समाज के लोगो को सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति समाज के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, परीक्षाओं, आरक्षण आदि का लाभ नही मिल पा रहा है, जिसे शासन स्तर पर सुधार करने की मांग की गई है।
इस दौरान आदिवासी कोटवाल समाज संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री जितेन्द्र पिपलोदे, जिला महासचिव राजेन्द्र पिपलोदे, संरक्षक कालूसिंह पिपलोदे, ब्लॉक अध्यक्ष पंकज किराड़े, ब्लॉक सचिव विनेश किराड़े, उपाध्यक्ष प्रेमसिंह पिपलोदे, मीडिया प्रभारी मालसिंह किराड़े, शांतिलाल वास्कले, दुर्गेश बरडे सहित समाज जन उपस्थित थे, ज्ञापन का वाचन जिला सहसचिव शांतिलाल बरडे ने किया।
