बड़वानी /एसडीएम बड़वानी/ बड़वानी श्री घनश्याम धनगर की कड़ी चेतावनी के पश्चात् पुर्नवास स्थल इकलरा के पंचायत भवन एवं शासकीय हेण्डपंप पर तथाकथित व्यक्ति द्वारा किया गया अतिक्रमण हटा लिया गया है। एसडीएम ने पुनः अतिक्रमणकर्ता को चेतावनी दी है कि दुबारा ऐसी चूक होने पर उसके विरूद्ध सीधा जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी।

                ज्ञातव्य है कि पुर्नवास स्थल के पंचायत भवन पर समीप ही रहने वाले एक रहवासी द्वारा अतिक्रमण कर, जहां उसमें अपना व्यवसाय संबंधित सामग्री संग्रहित कर ली गई थी। वही लगे हेण्डपंप में गुपचुप तरीके से मोटर डालकर अपने घर में पानी लिया जा रहा था। जिसके कारण इस पुर्नवास के अन्य रहवासियों को इन दोनों संसाधनों का लाभ नही मिल पा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *