राजपुर (बड़वानी) राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अभी हाल में लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि कुछ लड़के रात में गाड़ियों को रोक कर वाहन चालकों को फायर आर्म्स कट्टे से धमका कर उनसे वसूली कर रहे हैं इस घटना को एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने काफी गंभीरता से लेकर राजपूर टी आई राजेश यादव को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया जो टी आई राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर डी प्रजापति , एस डी ओ पी श्री पदम सिंह बघेल के मार्गदर्शन में अपनी टीम के साथ लगातार पताराशि कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जो मुखबिर सूचना मिली की जो लोग रात को अवैध वसूली करते हैं उस टीम का एक व्यक्ति हाथी गेट के पास पेंट में कट्टा खोस कर घूम रहा है जो इस सूचना पर टीआई राजेश यादव तत्काल अपनी टीम के साथ हाथी गेट पहुंचे और मुखबीर के बताए अनुसार एक लड़के को पकड़ा जो लड़के ने अपना नाम राजू उर्फ विशाल पिता मनसाराम भील तड़वी उम्र 23 साल निवासी भील खेड़ा राजपूर होना बताया और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक बारह बोर का कट्टा मिला जो आरोपी को थाना लाकर जब उस से विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने बताया कि आज से करीब 2 माह पहले हमने रात्रि में 2 पिकअप वाहन और एक परिवार जो कार से जा रहा था उनको कट्टा अड़ाकर रोका था और उनसे पैसे छीने थे ,यह गाड़ी वाले बाहरी होने के कारण इन्होंने थाने पर रिपोर्ट नहीं की थी। इसने अपने साथ में अपने साथी अजय गुप्ता एवं एक अन्य नाबालिग के साथ मिलकर वारदात करना कबूल की है

पुलिस ने इससे कट्टा जब्त कर इसे 25 आर्म्स एक्ट में गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा । आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एक मारपीट का मामला 2019 में पंजीबद्ध हुआ था जो इसके खिलाफ धारा 110 सीआरपीसी की कार्रवाई कर (आदतन अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए) एसडीएम न्यायालय में इस्तगासा पेश कर इसको 1लाख की जमानत भ रवाई जाएगी। टी आई राजेश यादव ने बताया की पुलिस अभी इसके साथी अजय गुप्ता की भी तलाश कर रही है ।टी आई ने बताया की राजपुर पुलिस की इस प्रकार से अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी
