बड़वानी / पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने जिले में अवैध पशु परिवहन पर अंकुश लगाने के लिये एंव क्रुरतापुर्वक पशुओ को भरकर परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यावाही के लिये सभी थाना प्रभारीयों को निर्देश दिये गये जिस पर राजपुर टी.आई. राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. पदमसिंह बघेल के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर टीम को अवैध गौवंश परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जो राजपुर टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध गौवंश परिवहन करने वालो की पतारासी करते टीम को देर रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक पीकअप व एक अशोक लिलेंड टेम्पो में गौवंश भरकर वध हेतु बारूफाटाक तरफ से राजपुर होते हुऐ पलासनेर महाराष्ट्र की ओर ले जाने वाले है। जो टीम द्वारा मोटी माता राजपुर में वाहन चैकिंग के दौरान दो वाहन आते दिखे जो लाईट में पुलिस को देखकर दोनो वाहनों के चालक अपने -अपने वाहनो को खड़ा कर वाहन से कुदकर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये जिनका टीम द्वारा पिछा करते अंधेरा होने से नहीं मिल पाये दोनो वाहनों को चैक करते एक सफेद रंग की पीकअप वाहन क्रमांक MP-42-G-2427 तथा एक सफेद रंग का अशोक लिलेंड टेम्पो क्रमांक MP-11-G-3941 थे जिनके अंदर चैक करते पीकअप में 12 गौवंश व टेम्पो में 10 गौवंश ठूस ठूस कर भरे होकर क्रुरता पूर्वक रस्सीयो से बंधे थे जो टीम ने दोनो वाहनों को मौके पर से जप्त कर उक्त वाहनो में भरे कुल 22 गौवंश को योगमाया गोशाला में छोड़कर दोनो वाहनो के चालको के विरुद्ध अपराध धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश वध प्रति. अधी. एवं 11(घ) पशु क्रूरता अधी., 6ए, 6बी/10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधी., का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विशेष भूमिकाः– निरी. राजेश यादव, उनि वीर बहादुरसिंह चौहान, सउनि प्रतापसिंह जाधव, सउनि कमल मीणा, आर. पंकज निर्मल, आर. गुणीराम पंवार, आर. राजकुमार, आर. कपील, की रही।
थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध गौवंश परिवहन करने वालो के खिलाफ राजपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
