बड़वानी / एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने शनिवार दोपहर को प्रेसवार्ता में विविध मामलों का खुलासा किया। इस दौरान एसडीओपी रूपरेखा यादव सहित अन्य अफसरकर्मी मौजूद रहे। अंजड़ थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई में पुलिस के अनुसार गणेश जिनिंग के सामने बड़वानी रोड अंजड़ पर अशोक बंसल के मकान में अवैध रूप से सट्टा अंक लिखने वालों की मुखबिर से मिली सूचना के बाद दबिश दी गई। पुलिस थाना अंजड़ से स्वास्थ्यकर्मी बनकर गई पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से नगदी 42000 रुपये व पांच मोबाइल जब्त किए गए। प्रकरण में 22 लाख रुपये से अधिक की राशि के लेनदेन के भी साक्ष्य मिले है।इसका रिकार्ड भी जब्त किया गया है। विवेचना की जा रही है। आरोपितों के विरुद्ध पुलिस थाना अंजड़ में धारा चार सट्टा एक्ट के पंजीबद कर विवेचना में लिया गया। आरोपितों का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड भी चेक कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस थाना अंजड़ द्वारा इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त आरोपितों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है।इस कार्रवाई में विशेष भूमिका थाना प्रभारी सोनू शितोले, उपनिरीक्षक ललिता चौहान आदि की रही। पुलिस ने जिन आरोपितों पर कार्रवाई की उनमें दीपक बंसल निवासी गणेश जीनिंग के सामने बड़वानी रोड अंजड़, अभिजीत बंशल, महादेव यादव निवासी सोसाड मोहल्ला अंजड़, बसंत शर्मा निवासी श्रीराम कालोनी अंजड़, सुधीर कदम निवासी राजपुर रोड अंजड़ शामिल है। उनके कब्जे से 42000 रुपये नगदी व 05 मोबाइल फोन, सट्टा पर्चियां जब्त की हैं।
