अंजड़  /  सारेगामा म्यूजिकल ग्रुप अंजड़ एवं स्वर संगम ग्रुप बड़वानी के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय लता मंगेशकर की स्मृति में आयोजित संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर शिवराज सिंह जी वर्मा ने कहां की भारत रत्न लता मंगेशकर ने पूरे विश्व में भारत का नाम कमाया है ।इसीलिए उन्हें भारत शासन के द्वारा भारत रत्न की उपाधि दी गई ।संगीत एक साधना है जो इसमें डूब जाता है वह ईश्वर के करीब पहुंच जाता है। हिंदुस्तान के कई ऐसे संगीतकार है जिन्होंने विश्व में भारत का नाम रोशन किया है ।और उन्हें विश्व का सबसे बड़ा संगीत अवार्ड ग्रैमी अवार्ड भी प्राप्त हुआ है । जिनमें प्रमुख रूप से सितार वादक पंडित रविशंकर ,एवम पंडित विश्व मोहन भट्ट है। मैं इस कार्यक्रम में निमाड़ क्षेत्र के ऐसे संगीत साधकों का सम्मान करके अभिभूत हूं ।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला जी ने सभी संगीत साधकों का स्वागत करते हुए कहा कि भजन भक्ति का सरल मार्ग संगीत से होकर ही गुजरता है ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण बंधु संगीत के माध्यम से ही भजन भक्ति करके खुश रहते हैं । कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन के साथ ,कार्यक्रम का आगाज सबसे छोटी कलाकार बेबी हिमानी यादव के द्वारा ऐ मेरे वतन के लोगों गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ! इसके बाद लगातार सुनीता मोरे, के गीत राम तेरी गंगा मैली एवम ममता राजपूत,के गीत ओ मेरे सनम  मौसमी जोशीने पत्ता पत्ता बूटा बूटा , कृष्णा व्यास, अनीता पांडे ,संगीता तिवारी, रक्षंदा खान नेआ जाने जा गीतों की लगातार प्रस्तुति दी जिसकी ताली बजाकर स्वागत किया एवम बेहतरीन गीतों  की  प्रस्तुति पर उपस्थित नागरिकों के द्वारा सराहना की गई । मुंबई से पधारी गायिका ममता राजपूत ने कहा कि अंजड़ के श्रोता वास्तव में देश के सर्वश्रेष्ठ श्रोता है जो बड़ी तन्मयता से पूरे कार्यक्रम को सुन रहे हैं ।कार्यक्रम में  रात के 2:00 बजे तक निरंतर शांति के साथ सुन रहे है  ।

कार्यक्रम में शिवकुंज के निर्माता  कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल कुमार डामोर व स्वयंसेवक  बड़वानी sdm श्री घनशयाम धनगर , मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुशल सिंह डोडवे, अजय गुप्ता सहायक संचालक महिला बाल विकास का सम्मान सारेगामा ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा किया गया ।। इसके बाद कलेक्टर एसपी एवं अन्य अतिथियों के द्वारा इंदौर क्षेत्र के संगीत साधकों का सम्मान किया ।

जिसमें मुख्य रुप से इंदौर से पधारे श्री सुमन चौरसिया जी जिनके पास लता मंगेशकर की 25000 गीतों की रिकॉर्डिंग मौजूद है एक विश्व की सबसे बड़ी लाइब्रेरी उन्होंने लता मंगेशकर की स्मृति में बनाई है  उनके बाद मंडलेश्वर से आरसी जोशी ,दवाना से काशी नाथ जी गीते, खरगोन से गफ्फार खान, बड़वानी से मदन लाल जोशी ,अंजड़ से इस्माइल खान, गंगाराम हजारी, गुलजार उस्ताद ,कसरावद से फ़िदा पेंटर साहब, अंजड़ से सुनीता मांडगे,  मुंबई से ममता राजपूत ,बड़वानी से सुनीता मोरे ,इंदौर से बबलू शर्मा ,बावला गजभिए एवम   सार्थक जैन का सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम में भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर के साथ अंजड़ की नगर पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीमती संतोष  पाटनी,  स्वर्गीय सुरेश पाटीदार मुंबई एवं स्वर्गीय देव जी भाई सन को श्रद्धांजलि दी गई ।कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक श्री शेखर पाटनी एवं श्री गोविंदा आवलिया के साथ कार्यक्रम के अध्यक्ष इनायतुल्लाह तिगाले, संयोजक अमजद अली खान, जितेंद्र फ़ोगला ,जितेंद्र जैन ,गुरमीत सिंह गांधी, भरत पुरोहित ,सचिन शर्मा मांगीलाल  पाटीदार, मोहन पाटीदार विजय मानडगे ने अतिथियों का माल्यार्पण से  स्वागत किया। कार्यक्रम में लाइट एवं माइक की यवस्था कर्मा सॉउण्ड मंडलेश्वर के द्वारा की गई । कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा व अनिल जोशी ने किया । उपस्थित नागरिकों का आभार कार्यक्रम के संयोजक अमजद अली खान ने किया । कार्यक्रम के वरिष्ठ श्रोताओ ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम लम्बे समय तक याद रखे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *