बडवानी – सेठ एम. आर. जयपुरिया में दिक्षान्त समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंशु जावला (संयुक्त कलेक्टर ) एवम्  संस्था के चेयर मेन डॉ. राजेंद्र मालवीय थे | कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती-वंदना एवम् दीप प्रज्ज्वल से हुआ |

UKG के ननिहालो ने मनमोहक वेलकम डांस प्रस्तुत किया | UKG की नव्या सोनी  एवम् श्रेया सोनी ने पैरोडी गीत पर डांस किया | UKG की ही सारा जैन ने नर्सरी, UKG एवम् LKG कक्षा की ओर से अपने भाषण में कहा कि जयपुरिया स्कुल को बहुत-बहुत धन्यवाद क्योंकि आप की वजह से हमने बहुत कुछ सीखा है, आपसे आशा है कि आगे भी हमें इसी तरह सिखाते रहेंगे जिससे की हम उत्तम नागरिक बन सकें| कक्षा 5 वीं के विद्यार्थियों ने ‘जश्न है जीत का’ गीत पर डांस कर खुब वाहवाही बटोरी | पुरस्कार वितरण पाँच भागों  में था – जयपुरिया ग्रुप इवेंट्स , अकेडमिक, सांस्कृतिक, एवम् हाउस के अनुसार जो की मुख्य अतिथि अंशु जावला (संयुक्त कलेक्टर ) एवम् चेयर मेन डॉ. राजेंद्र मालवीय के कर कमलों द्वारा दिया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंशु जावला ने अपने उद्बोधन में कहा- आज के समय में विद्यार्थी को बहुत कुछ आना चाहिए, मुझे ख़ुशी है कि जयपुरिया स्कूल वो सभी आवश्यक विषयों का अध्ययन करा रहा है जो उनके भावी जीवन के लिए जरुरी है | उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन को भी साझा किया है | चेयर मेन डॉ. राजेंद्र मालवीय ने कहा- निमाड़ अंचल के प्रत्येक विद्यार्थियों को सर्व सुविधा युक्त शिक्षा मिले, और देश भर में उच्च पद आसिन हो कर,अपने उत्कृष्ट कार्यों से माता-पिता गुरुजनों और मातृभूमि का नाम रोशन करें | इस बात की मुझे ख़ुशी है कि हम अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहें है | संस्था की प्राचार्या रानी पौनम्मा ने कहा- आगामी सत्र की जानकारी दी, आगामी 16 मई से प्रारम्भ होने वाले समर कैम्प के बारे में बताया तथा साथ ही कहा कि विद्यार्थिओं को अपनी पढाई के साथ-साथ  अपने चारो ओर हो रही धटनाओं के बारे में भी जानकारी रखना चाहिए | जैसे युक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बारे में, श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट के विषय में आदि…आदि | यदि हर विद्यार्थी, हर व्यक्ति भाईचारे और शान्ति का व्यवहार करे तो युद्ध जैसी स्थिति बनेगी ही  नही | इस अवसर पर लगभग 700 पालकगण उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन विधि यादव,दीक्षा पिल्लई, और योगेन्द्र सिंह ने किया तथा आभार राहुल कुमार  ने माना |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *