बड़वानी/मध्यप्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार 02 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक 33/11 केवी नवलपुरा उपकेन्द्र पर मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा। जिसके कारण शहर के आशाग्राम रोड़, नवलपुरा, नार्थ ऐवेन्यू, कुंदन नगर, आनंद नगर, सुखविलास कालोनी, सांईनाथ कालोनी, अंजड़ नाका, गोकुल नगर, सेगांव, गंगा नगर, संस्कृति नगर, भिलट मार्ग, वागरी मोहल्ला, खदान मोहल्ला, बृज विहार, श्रीराम नगर, अमित नगर, सावंतपुरम, रूकमणी नगर, एकलव्य नगर, तिरूपति नगर, अभिनंद नगर, न्यू बस स्टेण्ड, पुलिस थाना, सांची दूध डेयरी, अंजड़ रोड़, वृंदावन कालोनी, बसंत विहार, राजघाट रोड़, कृषि उपज मण्डी, विद्या नगर, केशरी नगर, तुलसी नगर, सिद्धेश्वर आईल मिल, न्यू बस स्टेण्ड, मारूति नगर, बालाजी रेसीडेसी, वृंदावन कालोनी, बसंत विहार, तुलसी नगर, महावीर नगर, नेमीनाथ नगर, भवती रोड़, भिलखेड़ा रोड़, रामकुल्लेश्वर, हरिजन मोहल्ला, तिरछी पुलिया, महालक्ष्मी गेस्ट हाउस, झामरिया गार्डन, मदरसा रोड़, कारंजा चैराहा, फिल्टर प्लांट, सांई हास्पिटल, चूना भट्टी, गायत्री मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत सप्लाय बंद रहेगी। उन्होने बताया कि कार्य अनुसार निर्धारित समय सीमा घटाई-बढ़ाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *