बड़वानी/पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के दिशानिर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति,एसडीओपी श्रीमती रूपरेखा यादव व थाना प्रभारी शंकरसिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 3/4/2022 रविवार को शहर के पानवाड़ी मोहल्ला मे मुखबीर की सूचना पर बड़वानी कोतवाली पुलिस ने दबिश देते हुए 6 जुआरियो को जिनमे 1. ऐजाज खान पिता राशिद खान उम्र 25 वर्ष निवासी पानवाडी मोहल्ला बडवानी 2. समीर पिता आदील खान उम्र 22 वर्ष निवासी पानवाडी मोहल्ला बडवानी 3.नटवर पिता शंकरलाल भावसार उम्र 50 वर्ष निवासी पानवाडी मोहल्ला बडवानी 4.दिनेश पिता देवीसिंह डोडवा उम्र 26 वर्ष निवासी पानवाडी मोहल्ला बडवानी 5.दिनेश पिता रमेश भाबर उम्र 27 वर्ष निवासी पानवाडी महोल्ला बडवानी 6.सुखलाल पिता भावसिंह बामनिया उम्र 25 वर्ष निवासी पानवाडी मोहल्ला बडवानी शामिल है, को दबोच लिया। उनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते एवं 10110 रूपए मिले। इस कार्रवाई मे मुख्य भूमिका थाना प्रभारी शंकरसिंह रघुवंशी, उपनिरीक्षक अजमेरसिंह अलावा, प्रधान आरक्षक प्रशांत मिश्रा,भारतसिंह कनेश,आशाराम गुरुदत्त निकुम, आरक्षक योगेश्वर, दिपक और पंकज की रही। आरोपियो के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
