बड़वानी(रेवा की पुकार) जिले की खेतिया पुलिस ने बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के कुशल दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति व राजपुर एसडीओपी पीएस बघेल के मार्गदर्शन मे अंधे कत्ल का पर्दाफास किया है। खेतिया थाना प्रभारी श्री संतोष सांवले ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 07.03.2022 कों सूचनाकर्ता अजय पिता हिरालाल जाति नाई नें सूचना रिपोर्ट किया कि मैं व मेरे पिता हिरालाल हनुमान चौक खेतिया में सेलून दुकान चलाते हैं।दिनांक 06.03.2022 कों सुबह 8.00 बजे मेरे पिता हिरालाल घऱ सें यह बोलकर कि मैं दुकान जा रहा हूं ,बोलकर पैदल निकलें पीछें उस समय बाद मैं अपनी मोटरसाईकिल सें दुकान पहुंचा तों देखा पिताजी दुकान पर नही थें। उनका मोबाईल 9754980871 पर काल किया बंद आया ।मैं अपने दुकान खुलकर काम में लग गया । जब शाम को घर पहुंचा तो पिताजी घर पर भी नही आयें । हम परिवार वालों नें पिताजी कि लाश अशोक शिंदे के खेत के पास नाले में पडी हुयी गलें में रस्सी के फंदे के निशान तथा सिर के पीछे चोट कें निशान थें। किसी अज्ञात बदमाश नें मेरे पिताजी हिरालाल कें गले मे रस्सी सें फंदा डालकर एवं सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी।सूचना पर मर्ग क्रं.07/2022 धारा 174 जा.फौ.का मर्ग पंजीबद्द कर जांच मर्ग जांच पर सें अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्रं.53/2022 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया । इसके लिए टीम गठीत कर अज्ञात आरोपी की पतारसी कें लगातार प्रयास कियें गयें।दौराने तलाश मुखबीर व्दारा सूचना मिली कि दिनांक 06.03.2022 कों मृतक हिरालाल कों मलफा चौराहा पर बिजली कि डिपी के पास देखा गया था जिससें गांव कें मकडिया व जयेश कोली नें मोटरसाईकिल पर बीच में बैठाकर मलफा गांव के तरफ ले गयें थें। सूचना कि बारिकी सें तस्दीक कर अनुसंधान किया गया । संदिग्ध मकडिया उर्फ राहुल व जयेश निकुंम सें पुछताछ कियें जों ज्यादा समय तक अपना गुनाह नही छिपा सकें। और घटना को कैसें अंजाम दियें इस बात कों स्वीकार करते हुये बताया कि दिनांक 06.03.2022 कों मलफा का हिरालाल नाई कों मलफा चौराहे पर पैसें गिनते हुयें व अपने जेब में रखते देखकर हम हिरालाल के पास पहुंचे व उसका बोला कि हम मलफा तरफ ही जा रहे हैं।आपकों मलफा छोड़ देगें, हम दोनों नें हिरालाल को बीच में मोटरसाईकिल पर बैठाकर मलफा तरफ ले गयें। मलफा गांव से पहले ही सुनसान नाले कें समीप हिरालाल सें पैसें व मोबाईल छिनना चाहा किन्तु हिरालाल के विरोध करने पर गलें में रस्सी का फंदा डाल दिया और हिरालाल को नीचे गिरा दिया।और उसके जेब सें 4500 रुपये व सेमसंग का मोबाईल निकालने के प्रयास किया जिसके विरोध करने पर हमनें हिरालाल कों रस्सी से गला घोटकर जान से मार दिया ।मोबाईल को तोडकर वही नाले में फेंक दिया और पैसें लेकर हम छिपते छिपातें खेतिया आ गयें।टीम व्दारा आरोपीयों की गिरफ्तारी कर घटना में मृतक का मोबाईल टुटी हुयी अवस्था में आरोपीयों के मेमोरण्डम के आधार पर बताये स्थान से जप्त किया आरोपीयों के व्दारा पैसा खर्च करना बताये।घटना स्थल सें जप्त मोबाईल को मृतक के अजय नें अपने पिता हिरालाल का मोबाईल होना बताया ।
अंधे कत्ल के पर्दाफास करने मे विशेष भूमिका खेतिया थाना प्रभारी संतोष सावले, सउनि कैलाशसिंह, सउनि अनिल पाठक ,आर.421 हेमन्त मण्डलोई व आर.430 जावेद मकरानी व आर.290 मानसिंह भिडे ,सैनिक164 अशोक की रही।
