बड़वानी / आज अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहेब को माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर वाहिद मंसूरी ने बाबा साहेब को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहेब द्वारा जो संविधान बनाया गया है, देश के हर नागरिक को जीने का अधिकार लेकर शिक्षा, भोजन, बोलने, तथा न्याय पाने जैसे कई अधिकार दिए गये है। आज संविधान में पूंजीपतियों के लिए बदलाव किया जा रहा है। वह बहुत ही खतरनाक है। आज देश में संविधान के तहत ही सर्वधर्म समभाव की भावना के साथ न्याय और शांति की जरूरत है।

मुकेश भगोरिया ने माल्यार्पण कर बात रखी। संविधान से ही नर्मदा घाटी के किसान, मजदूर, मछुआरे,
पशुपालक, केवट और कुम्हारों को हक संविधान के तहत ही पिछले 36 वर्षों से संघर्ष करते हुए 50 हजार परिवारों को पुनर्वास का लाभ प्राप्त हुआ है। 20 हजार परिवारों को जमीन के बदले जमीन मिली है। घर बनाने के लिए 5.80लाख रु.की अनुदान राशि सरकार को देनी पड़ी है। शेष बचे परिवारों के लिये भी संविधान के साथ गांधी जी के रास्ते पर चलते हुए अपना हक लेके रहेंगे।
बाबा साहेब को माल्यार्पण करते समय बालाराम यादव, धनराज आवास्या,गुलामीर मंसूरी, शोभाराम भाई, कैलाश आवास्या, कनक दरबार, नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चौहानजी, एडवोकेट राजेन्द्र मंडलोई उपस्थित थे।
