पाटी / भारतीय जनता पार्टी मंडल पाटी के द्वारा दि.4/01/2020 को नागरिकता संशोधनअधिनियम के समर्थन में भावसार समाज धर्मशाला का मे बैठक आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार नागरिकता संशोधन अधिनियम को प्रत्येक बूथ स्तर एवं ग्राम केंद्र तक घर-घर एवं जन-जन तक पहुच कर समझाने के लक्ष्य को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में बरमा सोलंकी द्वारा 10 जनवरी को बड़वानी में होने वाली रैली में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ को पहुँचने की अपील की गई कैलाश जी वास्कले ने भी बैठक को संबोधित किया गया ! बैठक में मण्डल अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी,संतोष पाटीदार दिलु मालवीया, जयंती राठौड़ दीपक मालवीय कमल खरते ,रेमसिंग भाई दयाराम भाई, लोकेश जी पोसपुर,विनोद पाटिल, लखन भावसार सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे
