बड़वानी । नगर में स्वामी अमूर्तानन्द सेवा न्यास द्वारा आयोजित डॉ. हेडगेवार व्याख्यानमाला आज रविवार 17 अप्रैल से प्रारम्भ होगी । दो दिवसीय व्याख्यानमाला के प्रथम दिवस मनीषी वक्ता श्री लक्ष्मण मरकाम उपसचिव, मप्र का ” जनजाति समाज की चुनौती और समाधान ” विषय पर व्याख्यान होगा। उक्त व्याख्यानमाला नगर के साखी रिसोर्ट राजघाट रोड पर रात्रि 8:30 बजे प्रारंभ होगी। उक्त जानकारी समिति सदस्य डॉ सुहास यादव ने दी।
