बड़वानी /सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलावद में वृहद स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्रातः 9 से सायं 4 बजे तक किया जायेगा। इस स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित होकर जहां रोगियो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचारित करेंगे, वही स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजो को भी बनाने की कार्यवाही की जायेगी।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार मेला स्थल पर जिले से विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारीयों की टीम एवं जिला मेडिकल बोर्ड की टीम भी उपस्थित रहेगी । जिससे मेला स्थल पर ही दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जा सके। इसी प्रकार स्वास्थ्य मेले में डिजिटल हेल्थ आईडी, प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड भी बनाये जायेंगे। इस हेतु मरीज अपने साथ समग्र आई एवं आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लाये तथा यह भी सुनिश्चित करे कि उनका आधार नंबर मोबाईल से लिंक है।

      गर्भवती महिलाओं के समग्र एवं आधार नहीं बने है उनके लिए जनपद पंचायत एवं ई-गवर्नेस की टीम भी मेला स्थल पर ही उक्त कार्ड बनाने की कार्यवाही करेगी। इसके अलावा बच्चो एवं किशोर बालक-बालिकाओं के जन्मजात विकृति के चिन्हांकन एवं उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशीला चैहान, असंचारी रोगों की जांच एवं उपचार के लिए डॉ. सदीप गुप्ता एमडी मेडिसीन एवं सीएचओं की टीम उपस्थित रहेगी।

      स्वास्थ्य मेले में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल पाटीदार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष सेन, शल्य चिकित्सक डॉ. राकेश पाटीदार उपस्थित होकर मरीजों की निःशुल्क जाचं एवं उपचार करेंगे। स्वास्थ्य मेला में कुष्ठ, परिवार कल्याण सलाह, टी.बी. किशोर स्वास्थ्य योगा एवं मेडिटेशन के भी कांउटर लगाये जायेगें। स्वास्थ्य मेला में महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग के काउंटर लगाकर संबंधित विभागों की लोक कल्याणकारी सेवाओं की जानकारी दी जायेगी।

      कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने विकासखण्ड बड़वानी क्षेत्र के रहवासियों से आव्हान किया है कि वे अपने विकासखण्ड स्तरीय इस स्वास्थ्य मेले में उपस्थित होकर लाभ लेकर मेेले को सफल बनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *