बड़वानी/  एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने आज चोरियो की सनसनी खेज बारदातो  का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 21.04.2022 को फरियादी ने थाना हाजीर आकर रिपोर्ट किया की मै एमजी रोड़ बडवानी रहता हुं दिनाँक 13.04.2022 को मेरी मम्मी बरामदे मे बैठी थी उस समय दो आदमी आये व एक आदमी फरियादी की माँ के हाथ की मालिश करने का बोलकर हाथ मे पहनी चार सोने की चार चुड़िया दस – दस ग्राम की कुल 40 ग्राम किमती दो लाख रुपये की हाथ से ऊतार कर ओटले मे रखी टेबल पर रखवा दिये व फऱियादी की माँ के घर के अन्दर जाकर घर के बाहर वापस आने पर देखा तो वह आदमी घर के ओटले मे नही दिखा, ओटले मे रखी टेबल पर से सोने की चार चुड़िया दो अज्ञात व्यक्ति चुराकर मोटर साइकल से भाग गये फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । मामले को देखते हुये बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दिपक कुमार शुक्ला द्वारा आरोपीयों की जल्द से जल्द पतारासी करने के लिये थाना प्रभारी टी.आई. श्री शंकरसिहं रघुवंशी को निर्देश दिये गये जिस पर बड़वानी टी.आई. श्री श्री शंकरसिहं रघुवंशी ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एसडीओपी सुश्री रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपीयों को जल्द से जल्द पतारासी करने के निर्देश दिये गयो जो टीम द्वारा आरोपी की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वैज्ञानिक एवं तकनिकी माध्यम से पतारसी करते टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुवे रात्री एम्बुस लगाये व सतत् निगरानी रखते हुवे दिनाँक 22.04.2022 को रात्री मे कसरावद पुल पर नाकाबंदी की गयी तो दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकल से आते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिससे फोर्स द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पता पुछते उन्होने अपना नाम मोतीखान पिता गनी खान जाति मुसलमान उम्र 38 साल दुसरे ने अपना नाम मुर मोहम्मद पिता गुलाब मोहम्मद उम्र 70 साल निवासीयान ग्राम खेरवा थाना मनावर जिला धार उक्त व्यक्तियो की तलाशी लेते व उनकी मोटर साइकल की तलाशी लेते मोटर साइकल की सीट के नीचे से लाल रंग की कपड़े की थैली दिखी जिसको चैक करते उसमे चार सोने की चुड़िया रखी मिली जिनसे पुछताछ करते उक्त चुड़िया एम.जी.रोड़ बड़वानी मे दिनाँक 13.04.2022 को एक वृध्द महिला के हाथ मालिश करने के बहाने निकवाकर चोरी करना स्वीकार किया । उक्त आरोपियो से थाने के अप.क्र. 281/2022 धारा 379 भादवि मे चोरी गयी चार सोने की चुड़िया दस – दस ग्राम की कुल 40 ग्राम किमती दो लाख रुपये की जप्त की गयी व आरोपियो द्वारा घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकल क्र. MP 11 NG 9167 जप्त की गयी । उक्त घटना का पर्दाफास करने मे विशेष भुमिका  उ.नि. राजीवसिहं ओशाल, उ.नि. रितेश खत्री (सायबर सेल) सउनि.विक्रमसिहं किराड़े, प्र.आर. जगजोधसिहं, प्र.आर. शैलेन्द्रसिह, प्र.आर. योगेश पाटील ( सायबर सेल), आर. अरुण मुजाल्दा (सायबर सेल), आर. विशाल, आर. मड़िया(सायबर सेल), आरक्षक संदेश, आर. दिपक डोडीयार की रही।

थाना बड़वानी पुलिस ने सुने मकानो मे चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार कर सोने के जेवर व नगदी रुपये जप्त किये गये

  दिनांक 06.02.2022 को फरियादी दिनेश पिता जगदीश पाटीदार उम्र 46 वर्ष निवासी महावीर नगर बड़वानी ने थाना हाजीर आकर रिपोर्ट किया की मै महावीर कालोनी बड़वानी रहता हुँ दिनांक 03.02.2022 को सुने मकान मे कोई अज्ञात बदमाश ने सोने कि चुड़ी 02 नग 20 ग्राम कि सोने का मंगलसुत्र 01 नग 15 ग्राम का कान के झुमके सोने के  2 जोड़ी 12 व 15 ग्राम कि तथा तीन सोने कि अंगुठीया 10 ग्राम कि नही मिली तथा चांदी के सिक्के 50 – 60 नग चांदी की पायल 10 जोड़ी तथा चांदी के कड़े 4 नग नही मिले तथा नकदी रूपये देखते कुल 56 हजार रूपये कोई अज्ञात चोर हमारे घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर घर के अंदर से अलमारियो के लाँक तोड़कर घर मे रखे सोने चांदी के जेवर व नकद रूपये कुल मश्रुका दो लाख इक्तीस हजार रुपये चुराकर ले गये थे जिस पर थाना पर अप. क्रं. 100/22 धारा 457, 380 भादवि कायम किया । सतत् निगरानी रखते हुवे दिनाँक 19.4.2022 की रात्री मे एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिससे फोर्स द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा व उक्त व्यक्ति के पास एक पीले रंग की कपड़े की थैली मे लोहे के बड़े पाने व पेचिंस थे । उससे नाम पता पुछते उसने अपना नाम सुरेश उर्फ शुरु पिता रमेश भील उम्र 20 साल निवासी नरावली थाना टाँडा जिला धार का होना बताया जिससे रात्री मे घुमने के संबंध में पुछताछ करते इधर – उधर की बाते करने लगा जो टीम द्वारा वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक तथा हिकमत अमली से पुछताछ करते की आरोपी सुरेश ने बताया कि दो माह पुर्व महावीर नगर बड़वानी मे रात्री एक सुने मकान मे चोरी करना स्वीकार किया व पुछताछ के दौरान आरोपी कि निशा देही से कान मे पहनने की एक जोड़ी सोने की झुमकी जिसमे सोने की लटकन, 1 सोने का मंगलसुत्र एवं 3 सोने की उंगुठी एवं 17 नग धातु के सिक्के व 2 सोने की चुड़ी व नगदी रुपये सभी कुल मश्रुका दो लाख इक्तीस हजार रुपये का मश्रुका जप्त किया गया व घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साइकल व पाने पेचकस जप्त आरोपी सुरेश से जप्त किये । घटना दिनाँक 02.04.2022 को फरियादी महेन्द्रसिहं गाँधी निवासी काछी मोहल्ला बड़वानी द्वारा भी उसके सुने मकान मे चोरी की रिपोर्ट की गयी थी जिस पर थाना पर अपराध क्रं. 229/22 धारा 457, 380 भादवि का किया गया  जिसके सम्बन्ध मे आरोपी से पुछताछ की गयी मनोवैज्ञानिक तरीके व हिकमत अमली से उसने पुछताछ मे बताया की चंचल चौराहे के पास काछी मोहल्ला बड़वानी मे भी रात्री मे उसके द्वारा एक सुने मकान मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जिसमे आरोपी से नगद 14500 रुपये व एक सोने की अंगुठी किमती 30000 रुपये कुल मश्रुका 44500 रुपये का बरामद किया गया है । आऱोपी का पुलिस रिमांड लिया गया है । अन्य सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधो  मे पुछताछ की जा रही है ।   

 विशेष भुमिका –  सउनि. विक्रमसिहं किराड़े, उ.नि. रितेश खत्री (सायबर सेल) प्र.आर. जगजोधसिहं, प्र.आर. शैलेन्द्रसिह, प्र.आर. योगेश पाटील ( सायबर सेल), आर. अरुण मुजाल्दा (सायबर सेल), आर. विशाल, आर. मड़िया(सायबर सेल), आर. चम्पालाल आर. अजय , आरक्षक संदेश, आर. दिपक डोडीयार, आर. नत्थुसिहं, आर. पंकज              श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने टीम  को पुरुस्कार देने की घोषणा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *