बड़वानी/ जिले मे अपराधिक गतिविधियो पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के दिशा-निर्देशन मे दिनांक- 26.04.2022 को जिले के खेतिया मे पुलिस ने दबीस आरोपी लखन पिता अमृत बागुल उम्र 30 वर्ष निवासी वाल्मिकी चौक खेतिया सहित 8 को जुआ खेलते हुए दबोच लिया वही मौके से 39 हजार रुपये व 52 ताश के पत्ते जप्त किए गए। गौरतलब हो कि जिले मे अवैध गतिविधी जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला व्दारा लगातार कार्यवाही करवाते हुए घटना दिनाक 26.04.2022 को कस्बा खेतिया मे अवैध जुआ सट्टा की सुचना मिलने पर अनुभाग राजपुर एक टीम एस.डी.ओ.पी.राजपुर ,थाना प्रभारी राजपुर, थाना प्रभारी जुलवानिया, ने मय बल के लखन बागुल मेहरबान गली के घर में दबिश दिया। जहां जुआ खेलते हुए लखन बागुल सहित 08 आरोपीयो को दबोच लिया। जिनके कब्जे से 39 हजार रुपये नगदी एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किये। कार्यवाही पर अप क्र 90/2022 धारा ¾ पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट कायम कर गिरफ्तार आरोपीयो के अपराधिक रिकार्ड निकाले गये। एवं रिकार्ड के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही जिस मकान मे जुआ संचालन हो रहा था वह मकान वैद्द है या अवैध उसकी जानकारी प्राप्त करने हेतु निर्देश दिये गये है। थाना प्रभारी संतोष सावले के व्दारा सभी आरोपीगणो विरुद्ध 151, 107, 116(3) जाफो व अपराधिक रिकार्ड के आधार पर धारा 110 जाफो कार्यवाही की गई है। उक्त कार्रवाई मे विशेष भुमिका एस.डी.ओ.पी राजपुर. पीएस बघेल,निरीक्षक राजेश यादव थाना प्रभारी राजपुर निरीक्षक तारा मण्डलोई थाना जुलवानिया , उपनिरीक्षक आरआर चौहान, उपनिरीक्षक छन्नुलाल ,एवं हमराही फोर्स की रही।
