भोपाल। सरकार के निर्णय के करीब चार साल बाद भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 30 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के वेतन का 90 प्रतिशत वेतन नहीं मिल पा रहा है। न ही इन कर्मचारियों को नियमित किया जा रहा है। इसको लेकर नाराज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, मप्र ने आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि यह मांग पूरी नहीं हुई तो 20 मई से कर्मचारी काम बंद कर देंगे। इनकी हड़ताल से टीकाकरण, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, डाटा एंट्री, हितग्राहियों को भुगतान समेत कई जरूरी काम प्रभावित होंगे। कोविड टीकाकरण पर भी असर पड़ेगा।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुनील यादव ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पांच जून 2018 को कैबिनेट ने यह अहम निर्णय लिया था। यह अभी तक लागू नहीं किया गया। इस संबंध में मंत्री और अफसरों से कई बार बात की जा चुकी है, लेकिन मांग पूरी नहीं हुई। इससे कर्मचारियों में गुस्सा है। संघ ने एरियर के साथ 90 प्रतिशत वेतन देने की मांग की है। उनकी दूसरी बड़ी मांग यह है कि एनएचएम से हटाए गए कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से वापस लिया जाए। एनएचएम के सपोर्ट स्टाफ को आउटसोर्स से हटाकर एनएचएम के तहत किया जाए।

बनाई आंदोलन की रूपरेखा

–10, 11 एवं 12 मई को कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।

–13, 14, 15 मई को जिलों में कर्मचारी संगठन जनप्रतिनिधियों और सीएमएचओ को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन देंगे।

–16 मई को सभी कर्मचारी सीएमएचओ कार्यालय के बाहर काले गुब्बारे उड़ाकर प्रदर्शन करेंगे।

–18 मई को एनएचएम के सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सीएमएचओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

19 अप्रैल को ताली और थाली बजाकर जिला और ब्लाक मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे।

– मांगें पूरी नहीं होने पर 20 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *