बड़वानी/लायंस क्लब बड़वानी सिटी की एक छोटी सी पहल (आओं खुशियाँ बाँटे) ने इतना बड़ा रूप ले लिया किसी को पता नहीं था.. लायंस क्लब बड़वानी सिटी के चेयरपर्सन ला. राम जाट ने बताया कि लायंस क्लब बड़वानी सिटी प्रतिवर्ष दिवाली पर जरूरतमंद बच्चों को मिठाई ,कपड़े व पटाखे बाँटता है, लेकिन इस वर्ष से एक नई पहल की शुरुआत की।
राज्य आनंद संस्थान भोपाल की पहल पर लायंस क्लब बड़वानी सिटी ने भी आओं खुशियाँ बाँटे कार्यक्रम चलाया। जिसमें ऐसे बच्चें जो आर्थिक कारणों से दीवाली कि खुशियाँ नहीं मना पाते है उनके लिए एक किट तैयार किया गया। जिसका नाम रखा हैप्पी दिवाली किट। इस किट में दीपक, बाती, तेल, नमकीन, मिठाई और फटाको का सेट रखा गया । इस किट के लिए सहयोग राशि 201 रुपए प्रति किट रखी गयी । पहले लक्ष्य 101 किट बाँटने का था । लेकिन जनसहयोग से यह संख्या 400 पहुँच गयी, और अभी भी लोगों द्वारा सहयोग राशि दी जा रही है । लायंस क्लब बड़वानी सिटी ने 500 किट तैयार किये एवं इस कीट को रखने के लिए कपड़े की थैली भी तैयार की गई ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न हो सके । लायंस क्लब बड़वानी सिटी सदस्यों ने शनिवार शाम किट वितरण का शुभारंभ मुख्य न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे के हाथों आशाग्राम स्थित कुष्ठरोगी परिवारों के बच्चों से की। जिसमें जिला विधिक एवं सेवा प्राधिकरण व आशादीप आनंद क्लब के सहयोग से 100 बच्चों को मुख्य न्यायाधीश ने अपने हाथों से किट दिया और उन्होंने लायंस क्लब बड़वानी सिटी के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा की सभी के सहयोग से क्लब द्वारा बच्चों को खुशियाँ बाँटने का अनूठा प्रयास सराहनीय है साथ ही हम सभी मिलकर बड़वानी को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त प्रदेश का पहला जिला बनाने का प्रयास करेंगे । रविवार सुबह सदस्यों ने भवती रोड स्थित आंगनवाडी में पेरालिगल वोलेंटियर के सहयोग से 50 बच्चों को किट वितरित किये, जिसमे भी मुख्य न्यायाधीश ने अपने हाथों से बच्चों को किट बांटे और ऐसे अच्छे कार्यो में अपना सहयोग देने की बात कही। तत्पश्चात सदस्यों ने शहर की विभिन्न गरीब बस्तियों में जाकर जरूरतमंद बच्चों को हैप्पी दिवाली किट का वितरण किया । इस वर्ष पहली बार लायंस क्लब एवं जनसहयोग से 500 जरूरतमंद बच्चें अपनी हैप्पी दिवाली मनाएंगे।
इस पूरे सेवाकार्य में लायंस क्लब के वरिष्ठ लायन के.टी. मंडलोई, लायन अनिल जोशी, लायन नवीन वाघे, लायन महेश जोशी, लायन एम.पी.एस. भदोरिया, लायन सचिन शर्मा, लायन जीतेन्द्र जैन, लायन के.एस. मुजाल्दे, लायंस सचिव लायन नीना जैन, लायन रामेश्वर गंगराड़े, शुभम जैन, प्रेमप्रकाश पांडे, आशाग्राम के सचिन दुबे, अनीता चोयल के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आशाग्राम ट्रष्ट, आशादीप आनंद क्लब एवं सभी सहयोगी जिन्होंने किट में अपनी सहयोग राशि दी का सराहनीय सहयोग रहा।
