बड़वानी /इस कडकडाती ठंड में किसी बच्चें, बुजुर्ग या बीमार को कम्बल या स्वेटर मिल जाए तो इस से बड़ी राहत और क्या होगी । लायंस क्लब बड़वानी सिटी की पहल से ऐसे ही कई जरुरतमंदो को कम्बल और स्वेटर मिल रहे है ।
लायंस क्लब सचिव नीना जैन ने बताया कि इस कड़कड़ाती ठण्ड के मौसम में कई लोग ऐसे है जिनके पास ठण्ड से बचने के लिए न ही स्वेटर है न ही कम्बल, और किसी के पास है भी तो फटे–पुराने है। ऐसे में लायंस क्लब ठण्ड में जरुरतमंदो को राहत पहुचाने के लिए हैप्पी विंटर किट मुहीम चला रहा है। जिसमें जनसहयोग से किसी एक जरूरतमंद के लिए कम्बल या स्वेटर हेतु 201 रुपये की राशि नगद या डिजिटल पेमेंट के माध्यम से ली जा रही है । जो कि जरुरतमंदो तक हैप्पी विंटर किट के माध्यम से पहुचाई जा रही है । लायंस क्लब सदस्य बड़वानी एवं आसपास के क्षेत्रो में जरूरतमंद बच्चों, बुजुर्गो और बीमारों तक पहुचकर उन्हें कम्बल एवं स्वेटर वितरित कर रहे है । लायंस क्लब सदस्य इस मुहीम के माध्यम से अब तक कई जरुरतमंदो को कम्बल एवं स्वेटर वितरित कर चुका है और यह सेवा निरंतर जारी है ।
लायंस क्लब चेयरपर्सन लायन राम जाट ने भी अपील की है की यदि कोई जरूरतमंद बुजुर्ग या बीमार किसी को दिखाई दे तो वो भी लायंस सदस्यों को सूचित कर सकता है ताकि जरूरतमंद तक कम्बल पहुचाने का प्रयास किया जा सके।
