सेंधवा/अग्रवाल महिला मंडल एवं बहू बेटी मंडल द्वारा नववर्ष की पार्टी का आयोजन अग्रवाल मिडवे पर किया गया पूरा आयोजन ब्लेक एंड व्हाइट की थीम पर आयोजित किया गया,जिसमें गेम तंबोला खेला गया एवं  कुछ हटकर करने के लिए मास्क कंपीटिशन रखे गए जिसमें सभी ने भाग लेकर इस शाम को और खुशनुमा बना दिया!

     महिला मंडल की अध्यक्ष चंदा तायल ओर सचिव विनीता सिंवहल ने जानकारी दी की  ब्लैक एंड वाइट और चांद सितारों पर आधारित इस पार्टी को बहु मंडल के प्रभारी मीनाक्षी खंडेलवाल वर्षा गोयल, पूनम दिवान ,प्रिया मित्तल, रितिका नरेड़ी, स्वाति तायल ने अपने प्रयासों से सफल बनाने में सहयोग दिया ,कार्यक्रम की तैयारियों कई दिनों पूर्व से की जा रही थी,कार्यक्रम के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर पदाधिकारी किरण तायल,निर्मला मंगल,सुशीला सिंवहल,कविता बंसल समेत सभी कार्यकारिणी ने बहू मंडल के इस प्रयास की सराहना की एवं आयोजन में अपना सहयोग दिया,कार्यक्रम में लगभग 150 महिलाओ ने शिरकत की देर शाम को प्रारम्भ हुआ आयोजन लम्बे समय तक चला,कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए चांद सितारों पर आधारित विभिन्न सेल्फी कॉर्नर बनाए गए जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर रुचि दिखाई !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *