बड़वानी /कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सीएम हेल्प लाईन में शिकायतों का निराकरण समय सीमा में नही करने पर 21 अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है।

      कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री आरके नवीन, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एनके प्रजापति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे, जिला परिवहन अधिकारी नंदलाल गामड़, जिला परियोजना समन्वयक संजय सिंह तोमर, उप संचालक उद्यानिकी विजय सिंह, नर्मदा घाटी विकास के कार्यपालन यंत्री एस अछालिया, कनिष्ठ यंत्री अंजड़ कमल चैहान, वरिष्ठ कृषि अधिकारी ठीकरी एल पाटीदार, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री विनोद कुमार मण्डलोई, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खेतिया यशवंत, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एसके अग्रवाल, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी पाटी डाॅ. देवेन्द्र वास्कले, जिला आबकारी अधिकारी दीपक अवस्थी, मुख्य कार्यपान अधिकारी सेंधवा राजेन्द्र कुमार दीक्षित, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सेंधवा लोकेन्द्र सोहनी, बीआरसी बड़वानी दिनेश खर्ते, तहसीलदार राजपुर श्रीमति सीमा कनेश, बड़वानी श्रीमति आशा परमार, अंजड़ भागीरथ वाखला, सेंधवा मनीष पाण्डेय को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *