बड़वानी / जिले के पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में एसडीओपी श्रीमती रूपरेखा यादव के द्वारा जयपुरिया स्कूल बड़वानी में बच्चों को गुड टच ,बैड टच के विषय में जानकारी दी गई।

  बच्चों को पोस्टर के माध्यम  से समझाया गया कि आपके शरीर के मालिक आप हैं । इस संबंध में बच्चों को बताया गया कि हमारे साथ यदि किसी भी तरह से कोई गलत स्पर्श करता है या हमारे प्राइवेट पार्ट्स को टच करता है और हमें महसूस होता है कि यह हमें अच्छा नहीं लग रहा है तो हमे चिल्लाना है, उस व्यक्ति से दूर चले जाना है और यह बात हमे हमारे माता-पिता ,दादा दादी,टीचर्स या ऐसे किसी व्यक्ति को तत्काल बताना चाहिए जिस पर हम विश्वास करते हो। यदि हमें कोई किसी तरह का प्रलोभन देता है या हमें डराता धमकाता  है और किसी बात को हमारे माता पिता को नही बताने के लिए कहता है या सीक्रेट रखने के लिए कहता है तो ऐसे बाते तुरंत हमे अपने अभिभावक से शेयर करना चाहिए। हमे अपने माता पिता से कोई सीक्रेट नही  रखना चाहिए।उन्हें सारी बात बताना चाहिए। इस संबंध में ऐसे  माता पिता जो दोनो ही बाहर काम पर जाते है हमारी उनसे अपील है कि बच्चों को क्या सावधानियां रखनी चाहिए बताना  बहुत जरूरी है।

जैसे कि हमारे आसपास कोई भी व्यक्ति  हमे गलत तरीके से स्पर्श करते है, गंदे चित्र या वीडियो दिखाते हैं या हमें गंदे चित्र देखने के लिए मजबूर करते है या अपने किसी प्राइवेट पार्ट को दिखाते या छूने  के लिए कहते है या हमे कपड़े उतारकर फोटो खिंचवाने को कहते है तो  हमें इसका विरोध करना है।

और यदि हमारे साथ किसी तरह का बुरा बर्ताव हो रहा है और हम किसी की मदद नही ले पा रहे तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर भी कॉल कर सकते हैं। बच्चों को मोबाइल में इंटरनेट का उपयोग सावधानी से करना चाहिए साथ ही किसी भी तरह के ऐसे गेम जो हमारे लिए हानिकारक है उनको नहीं खेलना चाहिए । किसी भी अनजान व्यक्ति से बातचीत न करे। साथ ही स्कूल में या बस में कहीं भी हमारे साथ किसी भी तरह का कोई गलत बर्ताव होता है तो अपने माता-पिता को जरूर बताएं। हमें अपने आप में आत्मविश्वास जगाना होगा और  ना कहना सीखना होगा।अगर ऐसे कोई घटना आपके साथ हुई है तो बिलकुल भी ये न सोचे की इसमें आपकी ही गलती थी और इसे छुपाकर न रखे,तत्काल अपने माता पिता के संज्ञान में लाए।इस अवसर पर महिला डेस्क परिवार परामर्श की काउंसलर श्रीमती अनीता चोयल,विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *