बड़वानी / बड़वानी जिला गठन के 25 वर्ष होने पर रजत जयंती वर्ष के रूप में बड़वानी गौरव महोत्सव का आगाज जन-जन की जीवनदायिनी मां नर्मदा की आरती के साथ राजघाट से प्रारंभ हुआ। मां नर्मदा की आरती के मुख्य यजमान बने मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, एवं अन्य जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में जिले से आये जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन उपस्थित थे ।

नर्मदा का पावन जल शीश कलशो में धारण कर जैसे ही नारी शक्ति ने विशाल जन सैलाब के साथ नए बस स्टेशन से बड़वानी गौरव यात्रा की शुरुआत की, वैसे ही देखते-देखते कारवां बढ़ता चला गया। और हो भी क्यों ना, आज जिले का जन्म उत्सव रजत जयंती पर गौरव महोत्सव के रूप में मनाया जो जा रहा था।
कलश यात्रा के साथ विभिन्न समाजों एवं कला मंडलियों द्वारा लोक कला नृत्य के साथ-साथ परंपरागत भजनों की प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुतियों में जहा हमें हमारी भारतीय संस्कृति व समाज के ताने-बाने से रूबरू होने का अवसर मिला। वही जिले वासी एवं जनप्रतिनिधि चल समारोह में सु-मधुर गीतों पर जमकर थिरके। विभिन्न सामाजिक, व्यवसायिक, शैक्षणिक संगठनों के साथ-साथ आमजनो ने भी बंधनवार लगाकर गौरव यात्रा में सहभागी लोगों को जलपान, रसपान कराकर उन पर फूलों की वर्षा की।

गौरव महोत्सव की कलश यात्रा के साथ निकली लोक कला संस्कृतियों की चल समारोह झांकी का डेढ़ किलोमीटर का सफर ढाई घंटे में तय हुआ। कलश यात्रा जैसे ही कार्यक्रम स्थल शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर बड़वानी पहुंची। सभी ने पुष्प वर्षा कर करतल ध्वनि से यात्रा का अभिनंदन किया। अतिथियों ने मां सरस्वती के पूजन के साथ-साथ बड़वानी जिले के जननायक शहीद भीमा नायक, शहीद ख्वाजा नायक एवं टंट्या मामा को पुष्प अर्पित कर 7 दिवसीय 25 मई से 31 मई तक आयोजित बड़वानी गौरव महोत्सव का आगाज किया ।

कार्यक्रम की मंचीय प्रथम प्रस्तुति के रूप में निमाड़ संस्कृति एवं निमाड़ी बोली पर आधारित निमाड़ी भजन से श्री बालकृष्ण धनगर टीटगारिया ग्रुप के द्वारा मां नर्मदा के भजन की प्रस्तुति दी। पलसूद विद्या धाम स्कूल के द्वारा अतिथियों के हाथों जिले की 25वीं वर्षगांठ पर 25 पौंड का केक काटकर सभी का मुंह मीठा कराया गया ।
इस दौरान जिला प्रशासन के निर्देशन में संकलित एवं संयोजित बड़वानी जिले की ऐतिहासिक पहचान अध्यात्म संस्कृति एवं पर्यटन स्थलों पर आधारित पुस्तक बड़वानी दर्शन टूरिस्ट गाइड का विमोचन भी मंचासीन अतिथियों के द्वारा किया गया। इस पुस्तक में धरोहरों को संकलित करने का कार्य पूर्व कुलपति एवं पुस्तक के प्रधान संपादक डाॅ. शिवनारायण यादव एवं संपादक डाॅ. मधुसूदन चौबे एवं कैरियर सेल की टीम के द्वारा किया गया।

मध्य प्रदेश शासन के पशुपालन एवं डेयरी व सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा शांति और सौहार्द का हमारा बड़वानी जिला अन्य जिलों से इसलिए अलग पहचान रखता है कि यहां के निवासी सदैव सहज-सरल व्यक्तित्व के धनी होकर सर्व समावेशी संस्कृति के अनुयाई रहे हैं। बड़वानी गौरव महोत्सव जिले ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति से जिले वासियों को रूबरू करा कर गौरवान्वित करेगा और इसी ऊर्जा के साथ बड़वानी जिला प्रगति करेगा।

कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने बताया कि जिले के 25 साल सचमुच बेमिसाल हैं, उन्होंने बताया सुदूर जनजाति बाहुल्य जिला अपनी भौगोलिक संरचना के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि क्षेत्र में धीमे ही सही, लेकिन निरंतर प्रगति कर रहा है। इसी का परिणाम है कि आज समाज, शासन-प्रशासन, जनप्रतिनिधि मिलकर रजत जयंती के अवसर पर बड़वानी गौरव महोत्सव मना रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य के सूचकांकों में हम उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। वही बड़वानी जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जहां हमारे ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को हमने बड़वानी दर्शन टूरिस्ट गाइड में संकलित कर पर्यटको के लिए सुलभ बनाया है । वहीं पर्यटन स्थलों आगंतुकों को सुरक्षा एवं सुविधा के लिए आश्वस्त कर बड़वानी जिले में विकसित नए पर्यटन स्थल शिवकुंज आशाग्राम की भी जानकारी दी गई है।
बड़वानी गौरव महोत्सव पर जहां विशाल मंच पर हमें भारतीय संस्कृति एवं कला के विभिन्न रंगों को एक साथ दृश्यमान रूप में देखने का अवसर मिला, वही पंजाब के मशहूर गायक श्री जेडी मेहंदी, लाफ्टर चैलेंज के चैंपियन, राजस्थानी श्री सुरेश अलबेला के हंसी के हंगामे भी देर रात तक लोगों को गुदगुदाते रहे। बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में पुलिस विभाग द्वारा भी स्वयं के बैंड पर देशभक्ति गीतों की सु मधुर प्रस्तुतियां दी गई। जैसे ही रात ढलती गई प्रस्तुतियो का समा भी बनते चले गया, जिसने देर रात तक लोगों को कार्यक्रम स्थल पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों से बांधे रखा जो-जो रात ढलती गई, समा बढ़ते गया। मंच पर जहां स्थानीय कलाकारों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के साथ मंच साझा किया वही अपनी कला को भी उनके समकक्ष पाया। स्थानीय कलाकारों में बड़वानी के नृत्य शक्ति ग्रुप लोक कला मंडल के श्री राहुल निमाडे की टीम के द्वारा निमाड़ का लोक प्रिय पर्व गणगौर के लोक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी। वही मनोवलकर ग्रुप एवं भोपाल से आई नृत्य कला मंडली के द्वारा देशभक्ति गीतों ने जिले वासियों को ओतप्रोत कर दिया।
बड़वानी गौरव महोत्सव के मंचीय आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे काली चिड़ी वाले श्री आनंदी भावेल, जिनके मंच पर आते ही उपस्थित युवाओं का समूह झूम उठा एवं उनके बारेली गीतों की प्रस्तुति ‘‘ काली चिड़ी तू बड़ी मतवाली रे‘‘ आदि गीतों पर उनके साथ झूम कर समा बांध दिया। इस उत्सवी माहौल में प्रशासकीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण भी आमजन के साथ थिरकने से स्वयं को रोक नहीं पाए।
कैबिनेट मंत्री एवं दोनो सांसद व कलेक्टर श्री वर्मा एवं जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा जिले के सभी विभागों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी सह विक्रय केंद्र एवं व्यंजन स्टॉल का निरीक्षण कर सभी को प्रोत्साहित कर जिले के विकास में सहभागी बनने का आह्वान किया।
बड़वानी गौरव महोत्सव के दौरान निकाली गई गौरव कलश यात्रा के दौरान रंजीत क्लब के सामने तिराहे पर स्थापित माॅ अहिल्या माता की मूर्ति का भी अनावरण किया ।
