बड़वानी/ स्वच्छता सर्वे 2020 में बड़वानी नगर निकाय को देश में सर्वोच्च स्थान दिलाने में अब शासकीय कार्यालय भी अपना योगदान देंगे। इन कार्यालयो से निकलने वाले कचरो-कागजो के बेहतर निपटान के लिए अब प्रतिदिन नगर पालिका का कचरा वाहन प्रातः 11 बजे कलेक्टरेट कार्यालय में पहुंचकर अपना चिरपरिचित गाना ‘‘ देख..देख…देख..यहाॅ-वहाॅ न देख… ‘‘ बजायेगा। जिससे कलेक्टरेट कार्यालय परिसर में संचालित विभिन्न विभागो के कर्मी अपने कार्यालय से निकले कचरे को इस गाड़ी में डाल सके ।
कलेक्टर अमित तोमर ने सोमवार को समय सीमा बैठक के पूर्व सम्पूर्ण कलेक्टरेट कार्यालय परिसर का निरीक्षण करने के पश्चात् उक्त निर्देश दिये । कलेक्टर ने इस निरीक्षण के दौरान पाया था कि परिसर के पीछे स्थान पर कार्यालय से निकलने वाले रद्दी कागज सहित अन्य अनुपयोगी सामग्री फैकी जा रही है। जिसके कारण परिसर में कुछ स्थानो पर कचरे का ढेर लग गया है। जबकि पूर्व में इस कचरे के ढेर को नगर पालिका की सफाई गैंग ने कई बार साफ किया था ।
कचरा सिद्ध हो जाने पर संबंधित विभाग पर लगेगा 1 हजार का जुर्माना
सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री तोमर ने कलेक्टरेट कार्यालय में संचालित समस्त विभागो के पदाधिकारियो एवं अन्य स्थानो पर संचालित हो रहे कार्यालय प्रमुखो को निर्देशित किया है कि वे सुनिश्चित करायेंगे कि अब उनके कार्यालय से निकलने वाले कचरे को खुले में नही फैका जाये, वरण उसे नगर पालिका की कचरे गाड़ी में डाला जाये। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कलेक्टरेट कार्यालय में संचालित हो रहे कार्यालयो के पदाधिकारियों को चेताया कि अब अगर किसी कार्यालय से निकले कचरे को बाहर परिसर में फैकना सिद्ध हो जायेगा तो उस कार्यालय पर 1 हजार रूपये का दण्ड लगाकर वसूला जायेगा और अगली बार यही गलती होने पर जुर्माना की यह राशि हर बार बढ़कर दुगनी हो जायेगी ।
