जुलवानिया / ओझर संगठित समाज ही सशक्त समाज बन सकता है किसी भी लक्ष्य को लेकर यदियुवा काम करते हैं तो आने वाले समय में वह लक्ष्य पूर्णता की ओर अग्रसर होगा समाज में पर एक व्यवस्था के रूप में रहता है लेकिन समाज के सभी सदस्य एक परिवार के रूप में काम करते हैं यह बात पूर्व जिला युवा साहू समाज संगठन के अध्यक्ष अखिलेश साहू ने कही मंगलवार को साहू समाज मांगलिक भवन परिसर में युवा साहू समाज संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों की शपथ विधि एवं पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया

युवा साहू समाज संगठन के मीडिया प्रभारी नवनीत साहू ने बताया कि शपथ विधि समारोह के मुख्य अतिथि जिला तैलिक साहू समाज के जिला अध्यक्ष छोटे लाल साहू कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महासचिव राजेंद्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार साहू जिला सचिव पवन कुमार साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि आने वाले समय में समाज के युवाओं को लक्ष्य लेकर काम करना है युवा साहू समाज संगठन के जिला अध्यक्ष शशिकांत साहू द्वारा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें सर्व सहमति से

जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र जी साहू बकवाड़ी सुरेंद्र जी साहू (ओझर वाले)

जुलवानिया शानू साहू जुलवानिया

 अर्पित जी साहू नीमघाट

सचिन साहू रुई जिला महासचिव*-

 सौरभ जी साहू जुलवानिया जिला सचिव* रोहित जी साहू ओझर

राजीव जी साहू बालसमुद

संदीप जी नानूराम साहू जुलवानिया

 दीपक संजय साहू जुलवानिया

रामानंद कमलेश साहू रुई

जिला कोषाध्यक्ष

 गणेश अशोक साहू जुलवानिया

सह जिला कोषाध्यक्ष

 प्रमोद ब्रजकिशोर साहू जुलवानिया

जिला मीडिया प्रभारी

 नवनीत नत्थू लाल साहू ओझर

सह जिला मीडिया प्रभारी

कृष्ण शिव कुमार साहू जुलवानिया

सोशल मीडिया जिला प्रभारी*

आशीष राकेश साहू रुई

सह सोशल मीडिया जिला प्रभारी* जयप्रकाश रमेश चंद्र साहू ओझर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रकोष्ठ

 अक्षय अशोक साहू जुलवानिया

 प्रतीक सुरेंद्र साहू नीमघाट

शुभम नानू राम साहू जुलवानिया सुनील धन्ना लाल साहू जुलवानिया

अजय महेंद्र साहू रेल्वा

मां कर्मा देवी कार्यक्रम संयोजक*

 हरीश धीरज साहू देवला

 तरुण अशोक साहू ओझर

 राहुल प्रदीप साहू जुलवानिया

 संजय आनंदी लाल साहू चाचरिया

 संजय साहू बरूफाटक को नियुक्त किया गया अतिथियों द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *