बड़वानी (सेधवा) सेंधवा शहर पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 01.06.2022 को फरियादी फुलसिंह पिता नहारसिंह नरगावे जाति बारेला उम्र 28 साल निवासी दावल बैड़ी सेंधवा ने हाजिर थाना आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 31.05.2022 को का रात्री करीब 12.00 बजे घर का दरवाजा खुलने की आवाज आयी तो अन्दर जाकर देखा तो एक व्यक्ति घर के अन्दर चोरी करने कि नियत से घुसा था जो देख कर हाथ मे डण्डा लेकर भागने लगा जो मोहल्ले का संजु उर्फ संजय पिता शांतीलाल कोली था बाद फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 265/22 धारा 458,511 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

      थाना प्रभारी राजेश यादव ने मामले को गंभीरता से लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आर.डी.प्रजापति के मार्गदर्शन मे टीम गठित कर संजय उर्फ संजु पिता शांतीलाल कोली निवासी दावल बैड़ी को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया ।

      आरोपी संजय उर्फ संजु पिता शांतीलाल कोली थाना सेंधवा शहर का लिस्टेड निगरानी बदमाश होकर आरोपी के विरुद्ध थाना सेंधवा शहर पर कुल 07 अपराध चोरी, अवैध हथियार, मारपीट आदी के पंजीबद्ध है । आरोपी के विरुद्ध धारा 110 जा.फौ. का प्रकरण तैयार एसडीएम न्यायालय पेश किया जावेगा तथा आरोपी के विरुद्ध श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी के माध्यम से जिला बदर प्रकरण तैयार कर श्रीमान डीएम महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा ।        

इनकी रही विषेश भूमिका 

निरीक्षक राजेश यादव, सउनि दिलीप मुवेल, प्रआर.699 उमाशंकर, आर.521 सालिकराम, मआर.609 वन्दना, आर.639 विनोद पाटीदार, आर.217 अभयसिंह एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *