बड़वानी /एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने बड़गांव में ग्रामीण इण्डेन गैस वितरक प्रोप्रायटर श्री राजन मण्डलोई को शोकाज नोटिस जारी कर जांच के दौरान पाई गई अनियमितता का जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। अन्यथा की स्थिति में जप्तशुदा सामग्री को राजसात करते हुए गैस ऐजेंसी लायसेंस निरस्त करने हेतु आइल कंपनी को लिखने की चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने गैस ऐजेंसी की जांच के दौरान स्टाक पंजी को अद्यतन नही पाया था। साथ ही आइल कंपनी के पोर्टल से स्टाक रिपोर्ट निकालने पर पाया कि पोर्ठल पर दर्ज मात्रा से मौके पर 5 किलोग्राम के खाली सिलेण्डर 29 अधिक एवं भरे हुए 24 सिलेण्डर कम तथा 14.2 किलोग्राम के खाली सिलेण्डर 108 अधिक एवं भरे हुए सिलेण्डर 162 कम तथा 19 किलोग्राम के खाली सिलेण्डर 38 कम तथा भरे 4 सिलेण्डर कम पाये गये। इसी प्रकार 60 रेगुलेटर भी मौके पर कम पाये गये है। इसके लिए संबंधित ऐजेंसी के प्रोप्रायटर को द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश, 2000 की कंडिका 7(ख) एवं 10 (क) उल्लंघन होने के कारण शोकाज नोटिस जारी किया गया है।
इसी प्रकार प्रोप्रायटर श्री राजन मण्डलोई को बड़गांव के सांई तीर्थ नगर कालोनी के प्लाट क्रमांक 39, 40, 41 कुल क्षेत्रफल 1886 वर्ग फीट का शैक्षणिक प्रायोजन में उपयोग कर स्कूल संचालन करने एवं प्लाट क्रमांक 22 के 675 वर्ग फीट का व्यवसायिक प्रायोजन में उपयोग कर गैस ऐजेंसी का आफिस संचालन करने पर भी नगर तथा ग्राम निवेश खरगोन के द्वारा स्वीकृत नक्शे का उल्लंघन करने पर पृथ्क से शोकाज नोटिस जारी कर कालोनी का निर्माण करने संबंधी सभी आवश्यक दस्तावेज समक्ष में प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया गया है।
चर्चा है कि बड़वानी गौरव महोत्सव के तहत काग्रेस नेता राजन मंडलोई ने कलेक्टर और sdm को तत्काल हटाने की मांग निर्वाचन आयोग से की थी।

