बड़वानी / जिला पंचायत सदस्य हेतु प्रस्तुत 71 नाम –  निर्देशन पत्रों की जांच मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से कलेक्टर एवं रिटर्निग अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा द्वारा अपने डाइस पर की गई । इस दौरान जहाॅ वार्ड क्रमांक – 4 से प्रस्तुत भिंगारी गंदास का नाम-निर्देशन फार्म नो-ड्यूज प्रमाण पत्र न होने के कारण निरस्त कर दिया गया । वहीं आपत्ति के पश्चात वार्ड क्रमांक – 2 से नामांकन प्रस्तुत करने वाले दुर्गासिंह नहारसिंग को सरपंच रहने के दौरान बकाया राशि जमा करने का प्रस्तुत प्रमाण पत्र की जाॅच हेतु जिला पंचायत सीईओ को एवं वार्ड क्रमांक – 4 से नामांकन प्रस्तुत करने वाली अंजली रूलसिंह के जाति प्रमाण पत्र को जाॅच हेतु एसडीएम बड़वानी को भेजकर जाॅच करवाने एवं तथ्यों को बुधवार की प्रातः 10.30 बजे रिटर्निग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है, जिससे उक्त दोनो नाम-निर्देशन पत्रो की स्वीकृति या अस्वीकृति का निर्णय किया जा सके ।

      स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रस्तुत नामांकन पत्रों की जांच के उपरान्त अब वार्ड क्रमांक 1 से 7 उम्मीदवार – जेनु कुतरिया, जगदीशचन्द्र धनगर, करणसिंह सूरजसिंह, दिलीपसिंह जुवानसिंह, गायत्री करणसिंह, गंगाराम प्रताप, हेमंत शर्मा के नाम शेष है।

      वार्ड क्रमांक 2 से 3 उम्मीदवार – बलवंतसिंह पटेल, रेखाबाई दुर्गासिंग, प्रेमसिंह गणस्या  के नाम शेष है, जबकि नामांकन प्रस्तुत करने करने वाले दुर्गासिंग नहारसिंग के नामांकन पत्र पर निर्णय बुधवार की प्रातः 10.30 बजे जिला पंचायत सीईओ की रिपोर्ट के आधार पर होगा ।

      ज्ञातव्य है कि वेदपुरी के तत्कालिन सरपंच दुर्गासिंह मेहता, ग्राम पंचायत सचिव दीपेश पाण्डे एवं ग्राम रोजगार सहायक सचिन कुशवाह पर वांच्छित जगह आंगनवाड़ी भवन नहीं बनाते हुये अन्य जगह बनाने पर संयुक्त रूप से आहरित 480119 रूपये की रिकव्हरी निकाली गई थी । इस पर से तत्कालिन सरपंच ने 1.60 लाख की राशि जमा कर अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त किया था, जिस पर से इसी वार्ड के दूसरे अभ्यर्थी श्री बलवन्तसिंह पटेल ने आपत्ति दर्ज कराते हुये पूरी 480119 रूपये जमा कराने पर ही अदेय प्रमाण पत्र मिलने की बात कही थी । जिस पर से उक्त प्रकरण जिला पंचायत सीईओ के पास भेजा गया है।

      वार्ड क्रमांक 3 से 7 उम्मीदवार – शांतिलाल गंगवाल, बरमा सोलंकी, सीताराम रतनसिंह, कमस्या हिरला, भागीरथ धनसिंग, सायबा ब्राम्हणे, सतीश काशीराम के नाम शेष है।

      वार्ड क्रमांक 4 से 3 उम्मीदवार – गीताबाई रामसिंग, किरण सस्ते, सानू इकाराम के नाम शेष है, जबकि अंजली रूलसिंह के नामांकन पत्र पर निर्णय एसडीएम बड़वानी द्वारा उनके जाति प्रमाण पत्र की जांच उपरान्त प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर किया जायेगा ।

      ज्ञातव्य है कि इसी वार्ड से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाली श्रीमती गीता चैहान के प्रस्तावक ने अंजली रूलसिंह की जाति प्रमाण पत्र पर आपत्ति दर्ज कराई है कि अंजली ने अपना जाति प्रमाण पत्र अपने पति के जाति प्रमाण पत्र के आधार पर बनवाया है। जबकि शासन के नियमानुसार जाति प्रमाण पत्र पिता-दादा के जाति प्रमाण पत्र के आधार पर बनवाया जाता है। जबकि अंजली के पिता ग्राम देरवालिया में अनुसूचित जाति में दर्ज है। अतः अंजली द्वारा गलत आधार पर बनवाये गये जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करते हुये उनका नामांकन खारिज किया जाये । इस पर एसडीएम बड़वानी को मौका स्थल पर जाॅच करवाकर अपना प्रतिवेदन बुधवार की प्रातः 10.30 बजे प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। जिससे अंजली के नामांकन पत्र पर उचित निर्णय किया जा सके ।

      वार्ड क्रमांक 5 से 2 उम्मीदवार – दीना दयाराम, सपना रोमड़े के नाम शेष है।

      वार्ड क्रमांक 6 से 5 उम्मीदवार – प्यारसिंह बाका, रविन्द्र चैहान, ज्योति सुखलाल, रतनसिंह मेहता, दरबार जुवानसिंग के नाम शेष है।

      वार्ड क्रमांक 7 से 3 उम्मीदवार – दुर्गाबाई राजू मोगरे, मंजू यशवंत, अमृता रमेश के नाम शेष है।

      वार्ड क्रमांक 8 से 7 उम्मीदवार – कविता कृष्णा, लीलाबाई सीताराम, सुमन वर्मा, शोभा विनोद, संगीता भार्गव, माया कामले, कलाबाई किशोर के नाम शेष है।

      वार्ड क्रमांक 9 से 6 उम्मीदवार – राकेश ग्यारसीलाल, भायदास महारया, सुखलाल परमार, सिलदार सोलंकी, अनिल रावत, ग्यारसीलाल मुन्ना के नाम शेष है।

      वार्ड क्रमांक 10 से 4 उम्मीदवार – सायजाबाई नवाड़े, सावित्रीदेवी राकेश, लेदलीबाई नेवल्या, लतादेवी रावत के नाम शेष है।

      वार्ड क्रमांक 11 से 4 उम्मीदवार – अनिता शोभाराम, राजकला गरीष्म, नूरीबाई शोभाराम, गीताबाई सुखलाल के नाम शेष है।

      वार्ड क्रमांक 12 से 3 उम्मीदवार – पुनी मालजी, कविता विकास आर्य, सुभद्रा परमार के नाम शेष है।

      वार्ड क्रमांक 13 से 6 उम्मीदवार – जामबाई रमेश, सावित्री महेश, सुलोचना मेहता, जसमाबाई रतनसिंह, केसरी बजारिया, बाटीबाई रमेश के नाम शेष है।

      वार्ड क्रमांक 14 से 7 उम्मीदवार – उषा दिलीप मोरे, गोपाल बोमच्या, अनूप पंवार, जुलाल वसावे, वांगरया बादशाह, मंगलसिंह बर्डे, महेश चैहान के नाम शेष है।

नाम वापस लिये जा सकेंगे 10 जून तक

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रेखा राठौर से प्राप्त जानकारी अनुसार नाम निर्देशन-पत्र¨ं की संवीक्षा 07 जून क¨ ह¨गी, जबकि अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जून को दोपहर 3 बजे तक रहेगी । निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थिय¨ं क¨ निर्वाचन प्रतीक¨ं का आवंटन 10 जून क¨ अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद ह¨गा। प्रथम चरण का मतदान 25 जून को, द्वितीय चरण का मतदान 01 जुलाई को एवं तृतीय चरण का मतदान 08 जुलाई को प्रातः 7 से दोपहर 3 बजे तक ह¨गा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *