आरोपी थाना सेंधवा शहर का गुण्डा बदमाश होकर आरोपी के विरुद्ध चोरी, लड़ाई झगड़ा, अवैध हथियार के कुल 11 अपराध तथा सीटी थाना धुलिया महाराष्ट्र मे भी आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है ।

सेंधवा(बड़वानी) दिनांक 07.06.2022 को फरियादी मुस्तकीम पिता मखमुदीन चौहान उम्र 52 साल निवासी पुराना एबीरोड राजपाल जिनिंग के सामने सेंधवा ने हाजिर थाना आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 04.06.2022 को राजपाल झिनिंग के सामने से एक इंडिगो सीएस कार क्रमांक MP-09 CG-7481 किमती करीबन 08 लाख रुपये की कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 279/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

            सेंधवा शहर मे कार चोरी का मामला होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आर.डी.प्रजापति के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी राजेश यादव के नेतृत्व मे तत्काल टीम गठित की गयी । टीम द्वारा तकनिकी व वैज्ञानिक रूप से विवेचना कर वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित कर मुखबिर संत्र सक्रिय किये गये । विवेचना के दौरान टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की वरला तरफ से एक सफेद रंग की इंडिगो सीएस कार मे अवैध हथियार एवं अवैध शराब लेकर आ रही है जिसे बेचने हेतु ले जा रहा है । जिसमे काफी मात्रा मे अवैध हथियार व शराब है । 02 टीमो को तत्काल वरला रोड़ एवं उसके आगे रवाना कर नाकाबंदी की गयी । नाकाबंदी के दौरान वरला तरफ से एक इंडिगो सीएस कार आयी । जिसे पहली टीम के द्वारा रोकने का प्रयास किया तो कार चालक द्वारा कार को न रोकते हुए तेजी से भगाते आगे ले गया । आगे लगी हुई टीम ने घेराबंदी कर राक को रोका तो चालक उतरकर खेत तरफ भागने लगा जिसे टीमो द्वारा घेराबंदी कर भागने वालो को पकड़ा जिसने अपना नाम शकील पिता सलीम शेख उम्र 36 साल निवासी सिफा मेडीकल के पास सेंधवा का होना बताया जो थाना सेंधवा शहर का लिस्टेड गुण्डा है । कार की तलाश लेते कार के पीछे सीट पर 50-50 लीटर के 02 प्लास्टीक के ड्रम कपड़ो से ढकी हुई रखे थे जिसमे अवैध कच्ची महुआ शराब रखी थी । मुखबिर की सूचना अनुसार कार की बारिकी से तलाश लेने पर कार मे सीट के निचे एक थैली मे 10 देशी कट्टे रखे मिले । आरोपी के कब्जे से उक्त 100 लीटर कच्ची महुआ शराब व 10 देशी कट्टे व इंडिगो सीएस कार जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 281/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट व 25(1-ए) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

                  आरोपी से जप्त कार का इंजिन व चैचिस नम्बर चैक करते उक्त कार मुस्तकिम चौहान के नाम से होना पायी गयी जो थाना सेंधवा शहर से दिनांक 04.06.22 को चोरी हुई थी ।

 आरोपी ने कार क्यों चोरी कीः- आरोपी ने बताया की उक्त कार अपने साथी हमीद मंसूरी निवासी मछली बाजार धुलिया के साथ मोटर सायकल से आकर अंधेरे मे पुलिस से बचते हुए डुप्लीकेट चाबी से सेंधवा से कार चुरायी थी । कार को आरोपी चलाकर धुलिया ले गया था तथा साथी आरोपी मोटर सायकल से भाग गया था । आरोपी द्वारा उक्त चोरी की कार अवैध हथियार एवं अवैध शराब तस्करी सहीत अन्य अवैध गतिविधियों मे उपयोग करने हेतु चुराना बताया गया । आरोपी द्वारा बताया की चोरी की कार मे अवैध तस्करी करते पकड़े जाने पर कार छोड़कर भाग जाते है जिससे आरोपी को कोई नुकसान नही होता है और कार मालिक का नाम होता है ।

 आरोपी ने अवैध हथियार व शराब कहाँ से खरीदी और कहा ले जा रहा थाः- आरोपी ने बताया की अवैध हथियार उमर्टी के सिकलीगर से 10,000 रु मे प्रत्येक कट्टा खरीदकर धुलिया महाराष्ट्र मे 20,000 रु मे बेच देता था । आरोपी का ससुराल धुलिया मे होने से उसका नेटवर्क धुलिया मे काफी अच्छा है जो साल मे 06 माह धुलिया तथा 06 माह सेंधवा मे रहता है । आरोपी के विरुद्ध धुलिया सीटी थाने मे अवैध हथियार के सबंध मे भी अपराध दर्ज है । अवैध शराब मालवन-सोलवन से खरीदकर सेंधवा के आसपास के गाँवो मे बैचने हेतु ले जा रहा था ।

टीम मे शामीलः- निरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक रमेशचंद्र सोलंकी, छगनसिंह चौहान, रोहित पाटीदार, सउनि संजय पाटीदार,  प्रआर.58 सुनिल महाजन, आर.591 निरज डाँगरे, आर.585 प्रकाश ठाकुर, आर.556 सतीश रंसोरे, आर.555 श्याम गुण, आर.373 नारायण पाटीदार, मआर.609 वन्दना, प्रआर.180 योगेश पाटील, आर.विशाल दसौंधी तथा आर.अर्जुन नरगावे की विशेष भुमिका  रही है ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को पुरष्कृत करने हेतु कहा गया तथा अवैध हथियार तथा अवैध शराब निर्माण, क्रय-विक्रय करने वालो के उपर इसी प्रकार बड़वानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *