कमलेश सोनी पलसुद की रिपोर्ट
पलसुद/1माह से नगर परिषद पलसुद मे सीएमओ की कुर्सी को लेकर कसरत चल रही है। दो सीएमओ मे उलझी न.प.मे असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं ।एक माह से सीएमओ को लेकर स्थिति साफ नहीं है। न.प.के कर्मचारियों को भी नहीं पता की सीएमओ कोन है। इसी के कारण न.प के काम* प्रभावित हो रहें है। 2 दिसंबर को प्रशासन ने फेरबदल करतें हुए खेतिया सीएमओ मोहन अलावा को न.प पलसुद का दायित्व सौपा गया था। इस पर तात्कालिन सीएमओ विनोद बार्चै हाईकोर्ट से स्टे ले आएं तब से न.प मे असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं । मोहन अलावा ने बताया की उनके पास भी कोर्ट का आदेश है इस मामले पर कल 8 जनवरी को कोर्ट मे सुनवाई है ।
वहीं नगरवासियों का कहना हैं कीमुख्य नगरपालिका अधिकारी के बदलाव से नहीं हो रहा है पलसुद नगर का विकास। 1 वर्ष से चलरही है सीएमओ की आदला-बदली 2018 मैं दूसरी बार गठित हुई नगर परिषद मे जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद बार्चे व मोहन अलावे के बीच फेरबदल से नगर के कई रूखे हुए विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। वार्ड पार्षद सिराज खान, कालुनायक , सुनिल गोले,व नगर वासियों को कहना है कि सीएमओ के फेरबदल को लेकर नगर परिषद के कार्यकाल के भाजाप अध्यक्ष के 5 वर्ष यूं ही निकल जाएंगें।
