भोपाल । प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है1 बुधवार को प्रदेश में 60 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनकी पहचान गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में हुई है। सैंपल बुधवार को लिए थे। ये संक्रमित 7164 सैंपलों की जांच में मिले हैं, जो कि बीते दिनों की तुलना में तकरीबन 2000 सैंपल अधिक हैं। संक्रमितों में 37 ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना टीके की दोनों डोज लग चुकी थी। बुधवार को सबसे अधिक भोपाल में 20 और इंदौर में 18 संक्रमितों की पहचान हुई है। इसी के साथ प्रदेश में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 400 पहुंच गई है। इनमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इनमें से करीब 10 मरीज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर है। बुधवार को कोरोना के 53 मरीज इस बीमारी से उबरने में कामयाब रहे।
इन दस जिलों में मिले मरीज
प्रदेश के दस जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। बाकी के जिलों में एक भी मरीज की पहचान नहीं हुई है, जबकि उमरिया, श्योपुर, बड़वानी, अनूपपुर को छोड़कर सभी जिलों से सैंपल लिए गए थे और उनकी जांच भी की गई है।
ऐसे बढ़ाई जांच
प्रदेश में बीते 10 जून तक रोजाना 51 सौ से 55 सौ सैंपल लिए जा रहे थे। इनमें अपेक्षाकृत अधिक संक्रमित मिल रहे थे। इसी दौरान प्रदेश की सीमा से लगे महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में भी मरीज बढ़ने लगे थे। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी कर दी है, हालांकि यह संख्या अभी भी लक्ष्य के अनुरूप नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दायरे को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों को सैंपल बढ़ाने के लिए बोला जा रहा है।
यहां के इतने सैंपलों की जांच की
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल के 362, इंदौर के 459, ग्वालियर के 188, जबलपुर के 252, छिंदवाड़ा के 556, बैतूल के 108, डिंडौरी के 432, खंड़वा के 307, मंडला के 300, मुरैना के 408, रीवा के 319, रतलाम के 229, मंदसौर के 159, गुना के 333, हरदा के 115, नर्मदापुरम के 226 सैंपलों की जांच की गई है।
