बड़वानीl स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना भारत सरकार के द्वारा विभिन्न विद्यालयों में संचालित की जा रही है इस योजना के तहत पुलिस के कार्यों को छात्र-छात्राओं तक पहुंचाना एवं पुलिस के कार्यों की जानकारी बच्चों को देना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है …. जिले में इस योजना की नोडल अधिकारी श्रीमती सुनीता रावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बड़वानी है यह योजना सोशल पुलिसिंग का भी एक हिस्सा है ….हमेशा बच्चों के मन में यह डर रहता है कि पुलिस पकड़ कर के ले जाएगी ऐसा हमेशा बच्चों के माता-पिता डराने के लिए बोलते हैं …लेकिन बच्चों ऐसी बात नहीं है मुजरिमों को पकड़ना पुलिस का एक कार्य है ,पुलिस केवल उन लोगों को पकड़ती है जो समाज में गलत कार्य करते हैं अवैध धंधे करते हैं और जिनसे आम आदमी को नुकसान होता है या जो चोरी करते हैं डकैती डालते हैं ऐसे लोगों को पुलिस पकड़ती है एवं न्यायालय के माध्यम से उनको सजा दिलवाने का कार्य करती है ….यह बातें आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय बड़गांव बड़वानी में पुलिस अधीक्षक जिला बड़वानी श्री डीआर टेनी वार ने बच्चों एवं पालकों को संबोधित करते हुए कहा

….उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षकों ने स्टूडेंट क्रेडिट योजना को एक मॉडल स्वरूप में तैयार किया है अन्य स्कूलों को भी यहां आकर देखना चाहिए .

उन्होंने योजना के मॉडल कक्ष का उद्घाटन भी किया जिसमें पुलिस विभाग के योजनाओं के चित्र लगाए गए हैं… इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्रीमती रचना पुरोहित ने भी बच्चों को संबोधित किया साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 15 के डेट को ट्रैक सूट स्कूल बैग जूते एवं मोजे तथा खेल सामग्री वितरण की साथ ही कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों को स्कूल बैग एवं शिक्षण सामग्री वितरण की गई इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अनिल जोशी अशफाक शेख मनोज केसरी राजेंद्र चौहान रामकिशन पवार श्रीमती रेखा बामनिया एवं सरपंच चुन्नीलाल भूरिया थाना प्रभारी उषा सिंह सिसोदिया लायन राम जाट लायन महेश जोशी एवं ग्रामवासी तथा महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे
