जुलवानिया / श्रावण मास के मौके पर कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। श्रीराम धर्म जागरण समिति ने आयोजन कि तैयारी के लिए बुधवार को बैठक कर इस संबंध में चर्चा की। इसमें त्रिवेणी को रोपित कर पूजन किया गया। आयोजन समिति संयोजक भाजपा जिला महामंत्री अजय यादव ने बताया कि श्रावण मास में इस बार नगर से 400 कावड़ यात्री कावड़ लेकर ओंकारेश्वर जाएंगे। साथ ही कावड़ यात्री प्लास्टिक मुक्ति का संदेश देते हुए चलेंगे। सभी यात्री अपने साथ थाली, गिलास आदि सामान लेकर चलेंगे। यात्रा के दौरान वे प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। इसके अलावा बड़वाह नावघाट पर कावड़ यात्री 25 जुलाई को सुबह सफाई करेंगे। यात्रा प्लास्टिक मुक्त रहेगी। साथ ही कावड़ यात्रा भगवा ध्वज लेकर चलेगी
21 जुलाई को धर्म सभा के साथ निकलेगी कावड़ यात्रा
श्रीराम धर्म जागरण समिति 21 जुलाई को दशहरा मैदान में धर्म सभा आयोजित करेगी। यहीं से पैदल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि श्रावण मास में जुलवानिया से ओंकारेश्वर तक श्रद्धा पैदल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा 21 जुलाई को ठीकरी में रात्रि विश्राम करेगी। 22 को कसरावद, 23 को पिपलिया, 24 जुलाई को बड़वाह, 25 जुलाई को ओंकारेश्वर पहुंचकर जलाभिषेक करेगी। कावड़ियों को समिति परिचय पत्र और टीशर्ट का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। यात्रा का पंजीयन व्यवस्था शुल्क 151 रुपए रखा गया है। बैठक में यात्रा प्रभारी जीतेंद्र यादव, सहप्रभारी संजीव गुप्ता, भोजन प्रभारी कैलाश यादव, प्रचार-प्रसार प्रमुख शेखर परमार, गोलू यादव, आकाश यादव, को बनाया गया है। कावड़ यात्रा का यह 15 वां साल है। यात्रा में करीब 400 यात्री शामिल होंगे।
