सेंधवा / दिनांक 25.06.2022 को पीड़िता ने हाजिर थाना आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 24.06.22 की रात 10.00 बजे करीब मकान मालिक का लड़का असगर पिता अकरम ईरानी उम्र 20 साल मेरे कमरे में आया और मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया । पीडिता की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 305/22 धारा 376,450,452,506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
थाना प्रभारी राजेश यादव ने बलात्कार का मामला होने से प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी.प्रजापति एवं एसडीओपी एन.एस. रावत के मार्गदर्शन मे अपनी टीम द्वारा आरोपी असगर की लगातार पतारसी करते मुखबीर द्वारा असगर के उड़ीसा में छुपे होने की सुचना प्राप्त हुई । मुखबीर सुचना पर टीम द्वारा रवाना होकर मुखबीर द्वारा बताये अनुसार उड़ीसा के रायपुर शहर में दबिश दी जाकर आरोपी असगर पिता अकरम अली को दिनांक 10.07.2022 को रायपुर उडीसा से गिरफ्तार किया गया जो आरोपी असगर को माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया जावेगा ।
टीम मे शामीलः– निरीक्षक राजेश यादव, उनि रमेशचन्द्र सोलंकी, प्र.आर. 58 सुनिल, आर. 373 नारायण, आर. 555 श्यामगुण, ,आर.639 विनोद पाटीदार
