बड़वानी / दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र बावनगजा पर चल रहे सिद्ध चक्र मंडल विधान के अंतर्गत आज 1024 अर्ध सिद्ध भगवान की अर्चना में श्रावको ने चढ़ाए गए मुनि श्री दुर्लभ सागर जी और मुनि श्री संधान सागर जी के सानिध्य में चल रहे इस महा पूजन विधान का कल हवन के साथ समापन होगा,

दिनांक 13 को प्रातः भगवान के अभिषेक ,शांतिधारा नित्य नियम की पूजन के बाद हवन होगा उसके पश्चात मुनि संघ की आहार चर्या हुई दोपहर को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जायेगा जिसके अंतर्गत आचार्य श्री विद्यासागर जी का पूजन होगा मुनि संधान सागर जी का 8 वा दीक्षा दिवस बनाया जायेगा , उसके पश्चात 1008 मंगल कलशों से चातुर्मास कलश स्थापना होगी ,इस दौरान महिला मंडल निमाड़ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और गुरु भक्ति भी प्रस्तुत की जायेगी, इस मंगल चातुर्मास स्थापना कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के श्रावको में विशेष उत्साह है , आज शाम को आवेश जैन की भजन संध्या का आयोजन किया गया है , चातुर्मास समिति के संयोजक विनोद दोषी, जुगल पाटनी, नरेश मामा ने अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ ले कार्याध्यक्ष शेखर पाटनी ने बताया कि चातुर्मास को लेकर कमेटी ने आवास निवास और की भोजन की पूरी व्यवस्था की हुई है।
उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने प्रदान की
