भोपाल /  शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए आज दोपहर में आनलाइन लाटरी निकाली जाएगी। राज्‍य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस दोपहर 2:30 बजे राज्य शिक्षा केंद्र में लाटरी प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे। आनलाइन लाटरी के माध्यम से बच्चों को स्कूल आवंटन का एसएमएस भेजा जाएगा। पालक आरटीई पोर्टल के माध्यम से आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित स्कूल में 23 जुलाई 2022 तक अपने बच्‍चे का निश्‍शुल्क प्रवेश करा सकेंगे।

बता दें कि इस सत्र में प्रदेश के 26 हजार निजी स्कूलों में दो लाख 74 हजार 916 सीटों के लिए दो लाख 1200 आवेदन आए हैं। आरटीई के तहत हर साल प्रवेशित विद्यार्थियों की संख्या में कमी आ रही है। इसका कारण यह है कि बड़े स्कूल आरटीई के दायरे से बाहर हैं। वहीं छोटे निजी स्कूल पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे हैं। पोर्टल पर बड़े निजी स्कूलों का नाम नहीं होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने से बच रहे हैं। हर साल करीब एक से डेढ़ लाख ही बच्चे आरटीई के तहत प्रवेश ले रहे हैं। जबकि स्कूलों में लगभग ढ़ाई से तीन लाख सीटें आवंटित की गई है। बता दें, कि पिछले वर्ष दो लाख 84 हजार सीटों के लिए एक लाख 99 हजार आवेदन आए थे, जबकि एक लाख 29 हजार प्रवेश हुए थे।

23 जुलाई तक ले सकेंगे प्रवेश

आरटीई के तहत गुरुवार को आनलाइन लाटरी के माध्यम से बच्चों को निजी स्कूलों में सीट का आवंटन कर दिया जाएगा। अभिभावकों के पंजीकृत मोबाइल पर दस्तावेज सत्यापन में पात्र या अपात्र का संदेश भी जाएगा। वहीं पात्र विद्यार्थी स्कूलों में जाकर 23 जुलाई तक रिपोर्टिंग कर प्रवेश ले सकेंगे। पहले चरण में जिन आवेदकों का नाम नहीं आएगा। वे दूसरे चरण के लाटरी प्रक्रिया में शामिल होंगे।

प्रदेश भर का आंकड़ा

प्रदेश के स्कूलों की संख्या- 26,340

सीटों की संख्या- 2,74,916

नर्सरी की सीटें- 1,41,042

केजी-1 की सीटें- 86,752

केजी-2 की सीटें- 6,920

पहली कक्षा की सीटें-26,742

कुल आवेदन- 201200

कुल सत्यापन- 172,356

सत्र 2021-22

कुल सीटें- 2,84,000

कुलआवेदन- 1,99,741

कुल प्रवेश-1,29,690

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *