बड़वानी / शहर की राजकुमार खंडेलवाल स्मृति हायर सेकंडरी स्कूल में भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कुशल सिंह डोडवे मुख्य नगरपालिका अधिकारी बड़वानी के द्वारा प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एवं समस्त प्रतियोगियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। श्री डुडवे ने बताया कि 1 जुलाई 2022 से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध प्रभावी हो गया है साथ ही उन्होंने बताया कि थर्माकोल से बनी प्लेट, प्लास्टिक गिलास, कटलरी जैसे कांटे, चम्मच, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक आदि 19 तरह की वस्तुओं पर प्रतिबंध प्रभावी हो गया है ।
कार्यक्रम का संचालन माधव खंडेलवाल ने किया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित थे।
