बड़वानी / थाना बड़वानी से मिली जानकारी अनुसार दिनाँक 07/07/2022 को फरियादी रोहित पिता धन्नालाल सेन उम्र 27 वर्ष निवासी सतपुडा कालोनी बडवानी ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मै दिनाँक 07/07/2022 के रात्री 08.00 बजे अपनी अपाचे मोटर साईकिल क्रमाँक एमपी-46-एमडब्लु-9245 से शिव टेक़डी आशाग्राम रोड घुमने गया था ,मोटर साईकिल नीचे खडी कर दी थी । टेकडी पर घुमकर वापस आया व मोटर साइकिल को देखा तो मेरी मोटर साईकिल नही दिखी, जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमाँक 499/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया
मामले का किस प्रकार हुआ खुलासा:-– चोरी गई मोटर साईकिल की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी श्री दिपक कुमार शुक्ला के निर्देश पालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी श्री आर.डी. प्रजापति एवं एसडीओपी महोदय अनुभाग बडवानी श्रीमती रुप रेखा यादव एवं थाना प्रभारी बडवानी निरीक्षक शंकरसिह रघुवंशी के मार्ग निर्देशन में एक टीम गठित की गई,जो गठित टीम द्वारा कडी मेहनत व लगन से कार्य कर मुखबीर सुचना पर आरोपी अजय पिता करणसिंह वास्केल जाति भिलाला उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम भवती को पकडा जिसे हिकमत अमली से पूछताछ करते उक्त मोटर साइकिल चोरी करना कबूल किया ‘ मेमोरण्डम कथन अनुसार उसके कब्जे से उक्त चोरी गई उक्त अपाचे मोटर साईकिल क्रमाँक एमपी-46-एमडब्लु-9245 किमती 90 हजार रुपये की जप्त की गई एवं आरोपी को दिनांक 15/07/2022 को गिरप्तार किया जाकर माननीय न्यायालय से पीआर प्राप्त किया गया। पीआर के दौरान सख्ती से पुछताछ करते आरोपी द्वारा एक और सीडी डिलक्स मोटर साईकिल क्रमाँक एमपी-46-एमएस-8391 वर्ष 2020 में ग्राम भवती के कैलाश पिता सोहज्या बारेला के घर बाहर से चुराना बताया जिसे आऱोपी के मेमोरण्ड कथन अनुसार कल्याणपुरा रोड से बरामद किया गया। इस प्रकार आरोपी के कब्जे से दो चोरी गई मोटर साईकिल कुल किमती 1 लाख पाँच हजार रुपये की जप्त की गई। गिरप्तारशुदा आऱोपी को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया
विशेष भूमिकाः- निरीक्षक — शंकरसिहं रघुवंशी थाना प्रभारी बडवानी , उप निरीक्षक राजीव सिंह औशाल, सउनि— राकेश सागोरे ,प्रधान आरक्षक- प्रआऱ 229 जगजोधसिंह, प्रआऱ 70 शेलेन्द्रसिंह, प्रआऱ 116 अजमेरसिंह रावत, आरक्षक- आर 407 संदेश, आर आर 554 पंकज
