बड़वानी / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमित सिंह सिसोदिया के आदेशानुसार जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप मुझाल्दा के द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विघालय पाटी मे फॉरेस्ट विभाग के एस डी ओ श्री अतुल पारदी ,रेंजर श्री पीयूष गौतम के साथ वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। श्री मुझाल्दा ने कहा यदि धरती को सुरक्षित रखना है तो पर्यावरण आवश्यक है पेड़ हमारे लिए जीवन के समान है यह ऑक्सीजन देने के साथ-साथ जीव जंतुओं को आश्रय देते हैं। इसलिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम है। क्योंकि जीवनदायिनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही है यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा।
आओ हम सब वृक्ष लगाएं पर्यावरण को हरा-भरा बनाए

भारतीय वन संपदा दुनिया भर में अनूठी है हम सभी प्रकृति पोषित हैं पेड़ पौधे प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से कार्बन डाइऑक्साइड को कम कर ऑक्सीजन देने में महत्त्व भूमिका में है यह प्रक्रिया प्रकृति में संतुलन बनाए रखती है ।जंगल ही हमें स्वच्छ जल स्वस्थ मृदा स्वच्छ पर्यावरण प्रदान करते हैं। फूलदार फलदार व औषधीय पौधे लगाकर हम स्वस्थ रह सकते हैं ।

जिला विधिक सहायता अधिकारी के द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विघालय पाटी के बालक बालिकाओं के बीच विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर में प्रथम सूचना रिपोर्ट टोल फ्री नम्बर तथा नैतिक शिक्षा से अवगत बच्चो को विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्य करने की प्रणाली तथा उसके द्वारा संचालित योजनाओ जैसे निशुल्क विधिक सहायता पीड़ित प्रतीकर योजना पोस्को अधिनियम एव साइबर अपराधों से बचने से कैसे बचें मोबाइल का उपयोग सावधानी से करना चाहिए साथ ही किसी भी तरह के ऐसे गेम जो हमारे लिए हानिकारक है उनको नहीं खेलना चाहिए आदि से अवगत कराया।

पैरालीगल वालेंटियर श्रीमति अनिता चोयल के द्वारा बच्चो को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 ,विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 15100 डायल 100, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 की जानकारी दी गई तथा बालिकाओं को गुड टच बैड टच की महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी
इस अवसर पर एकलव्य आदर्श आवासीय विघालय पाटी के प्राचार्य श्री विरेन्द्र सुल्या, बी ए सी श्री धर्मेन्द्र भावसार समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में बालक बालिकाएं उपस्थित रही ।
