बड़वानी / दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र बावनगजा पर विराजमान मुनि श्री संधान सागर जी महाराज ने आज क्षेत्र पर पत्रकार वार्ता ली और पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए बोला की आप लोगो के माध्यम से ही अच्छी बाते और धर्म की बाते जन जन तक पहुंच पाती है, जिससे की उसका ६ प्रतिशत पुण्य आपके खाते में जाता है , मुनिश्री ने पत्रकारों के सवाल और समाधान भी बहोत अच्छे तर्को के साथ दिए ,मुनि श्री ने बताया की भारत की जो मैकियावली की शिक्षा पद्धति है जो की गलत है, भारत की प्राचीन गुरुकुल परंपरा को समाप्त कर देने से भारत की शिक्षा पद्धति प्रभावित हुई है, और इसी का कारण है की आज बच्चो की आत्म हत्या के केस बड़े है, भारतीय प्राचीन पद्धति में जीने की रहने की कला सिखाई जाती थी और स्वावलंबी बनाया जाता था, शिक्षा में परिवर्तन से ही हमारा देश आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक दृष्टि से मजबूत बना सकते है।और भारत,भारत नही बन सकता, और विदेशी संस्कृति को बंद करना होगा, और ५भ को भी बदला जाना चाहिए जिसमे भाषा, भाव, भूषा,भोजन और भजन ,। जिससे हमारा देश, समाज, और संस्कृति जिंदा रहेगी और देश आगे निरंतर आगे की ओर बड़ेगा ।

मुनिश्री ने आगे आने वाले अगस्त माह और सितम्बर माह में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की जिसमे आगामी 2,3,4अगस्त में मुनिश्री दुर्लभ सागर जी का 19 वा दीक्षा जयंती कार्यक्रम, भगवान नेमीनाथ का मोक्ष कल्याण कार्यक्रम, अगस्त माह में ही 13और 14अगस्त को निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया गया है जिसमे प्रदेश के और देश भर के चिकित्सक अपनी सेवाए देंगे जिसमे आयुर्वेद, केंसर, दंत चिकित्सा,आहार ,एक्यूप्रेशर,फिजियोथेरेपी,नाड़ी विशेषज्ञ, रेकी चिकित्सा व अन्य चिकित्सक अपनी सेवाए देंगे ,जिसका की फायदा केवल जैन समाज ही नही वरन जन जन उठाए ,
15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मुनिश्री द्वारा विशेष राष्ट्रीय भावनाओं से ओत प्रोत देशभक्ति के लिए उद्बोधन होगा।
वही 31अगस्त से 9 सितम्बर तक 9 दिवसीय विशेष प्रवचन श्रंखला चलाई जाएगी जिसमे विभिन्न अलग अलग विषयों पर प्रवचन और चर्चा होगी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पत्रकार राजेंद्र देवराय और अन्य साथियों ने मुनिश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया और अंत में पत्रकारों को स्मानित ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं भव्यतिभाव्य चातुर्मास समिति के संयोजक विनोद दोशी, कमल गोधा, अरिहंत अजमेरा , इंद्रजीत सिंह मंडलोई, और मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने किया और पत्रकार साथियों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया
