बड़वानी / आगामी त्यौहार मोहर्रम,नागपंचमी व आदिवासी दिवस को दृष्टिगत रखते हुए थाना कोतवाली प्रांगण मे कलेक्टर बड़वानी, श्री शिवराज वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार  शुक्ला द्वारा शांति समिति कि बैठक ली। आगामी दिनो मे त्यौहारो को देखते हुए सुरक्षा संबंध मे चर्चा, जुलुस एवं  त्योहारों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में अनुमति लेने व जुलुस मे  अपतिजनक  गाने व नारे अनावश्यक क्रियाकलापो से बचने कि समझाईश दी गई । बाद सभी वरिष्ट नागरिको व्दारा  अधिकारियो को कार्यक्रमो में शांति व्यवस्था व सदभावना पुर्ण व्यवस्था बनाये रखने कि सहमति व आश्वासन दिया । कार्यक्रम मे कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक व्दारा आगामी त्यौहारो में शांति व्यवस्था बनाने व शासन व्दारा अनुमति प्राप्त कर ही शासन के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए त्योहारो को  शांति व सद्भावना पूरक मनाएंगे । जिसमे मुस्लिम समाज के सदर व समाजजनो ने शांति पूर्ण त्यौहार मनाने की  सहमति प्रदान की गई .। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक व्दारा बैठक मे आये नागरिको को माननीय मुख्यमंत्री महोदय व्दारा चलाई जा रही अंकुर योजना के बारे मे बताया गया । जिसमें प्रत्येक नागरिको को एक पौधा लगाने का संकल्प लेने हेतु बताया गया एवं निश्चित अवधि तक उस पौधे कि देखरेख करने पर प्राणवायु अवार्ड के संबंध में बताया गया । कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक व्दारा बैठक मे आये नागरिको को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे दिनांक 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के बारे में बताया गया । जिसमें भारत के नागरिको को एक सद्भावना के रुप मे आपस मे जोड़ने हेतु संकल्प लेने के बारे में ये अभियान है व लोगो मे देशभक्ति कि भावना जागृत करने से संबंधित यह अभियान के बारे मे बताया गया  । बैठक में जिसमे बड़वानी के एसडीएम,  श्री घनश्याम धनगर जी ,एसडीओपी, श्रीमती रुपरेखा यादव ,तहसीलदार  आशा परमार ,नगरपालिका अधिकारी, श्री कुशल डोडवे , एमपीईबी अधिकारी बड़वानी एवं थाना प्रभारी निरी. श्री शंकरसिंह रघुवंशी, मुस्लिम समाज के सदर सोकत कुरेशी व समाज के सदस्य रहीम खान , इमरान मंसुरी , सब्बीर हिंदू समाज के मिथुन, शोभाराम कुशवाह , किशनलाल बड़ोले , यंशवंत कुमावत , मुकेश गोठवाल , रविकांत सोनगरा एवं  नगर के  सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक, वरिष्ट नागरिक एवं अन्य संगठनो के प्रमुख एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *