शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पात्रा चॉल जमीन मामले (Patra Chawl land scam case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है। ताजा खबर यह है कि तीन बार समन जारी होने के बाद भी जब संजय राउत पेश नहीं हुए तो ईडी के अधिकारी एक्शन में आए और उनके निवास पर छापा मारा है। सर्च के साथ ही पूछताछ भी जारी है। ईडी की एक टीम रविवार सुबह संजय राउत के मुंबई स्थित निवास पर पहुंची। संजय राउत के साथ ही उनके भाई भी घर पर मौजूद हैं। ईडी के करीब 10 अफसर संजय राउत के घर पर मौजूद हैं। इस बीच, संजय राउत के समर्थक उनके निवास के बाहर जमा होने लगे हैं। ये लोग नारे लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि हम ईडी को मनमानी नहीं करने देंगे। नीचे देखिए तस्वीरें। बता दें, अन्य विपक्षी दलों की तरह शिवसेना भी केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाती रही है।
तीन जगह ईडी की छापेमारी
जानकारी के मुताबिकस पात्रा चॉल जमीन मामले (Patra Chawl land scam case) ईडी की टीमों ने एक साथ तीन स्थानों पर छापा मारा है। संजय राउत के निवास के अलावा मुंबई में एक अन्य स्थान पर भी कार्रवाई जारी है।
ईडी की छापामारी पर संजय राउत की पहली प्रतिक्रिया
ईडी की यह छापेमारी संजय राउत के लिए अप्रत्याशित रही है। अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जब ईडी के अधिकारी और पुलिसकर्मी उनके निवास पर पहुंचे तो वहां सुरक्षाकर्मी भी नहीं थे। कार्रवाई के बाद राउत ने ट्वीट किया और लिखा, ‘शिवसेना और महाराष्ट्र लड़ते रहेंगे। यह झूठी कार्रवाई है। झूठी सबूत जुटाए जा रहे हैं। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा। मर भी जाऊं तो सरेंडर नहीं करूंगा। संघर्ष जारी रहेगा।’
भाजपा हुई हमलावर
संजय राउत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बीच भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा नेताओं राम कदम और किरीट सोमैया नहीं कहा है कि यदि संजय राउत ने कुछ गलत नहीं किया है तो उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए।
