पानसेमल / भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान और आजादी का अमृत महोत्सव ,हर्षोल्लास और आजादी से मनाने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित कर लोगो को जागरुक किया जा रहा है । इसी के तहत पुलिस अधीक्षक श्री दिपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी.प्रजापती एवं अ.अ.पु. अधिकारी राजपुर श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना पानसेमल पर दिनांक 07 अगस्त 2022 को थाना प्रभारी लखनसिह बघेल के नेतृत्व में शहर पानसेमल पुलिस व्दारा सम्पुर्ण शहर में मोटर साइकलो पर तिरंगा झण्डा लगाकर विशेष तिरंगा मार्च पुलिस रैली निकाली गयी।

रैली व्दारा सम्पुर्ण शहर मे घुमकर आमजनो को 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घऱ तिरंगा अभियान के तहत जागरुकता का संदेश दिया गया । जिससे लोगो में देश के प्रति प्रेम व स्वाभीमान के साथ जीने का व देशभक्ति कि जनभावना जागृत होगी, ऐसा उद्देश्य लेकर यह रैली निकाली गई। सभी लोगो से अपील की है कि, अपने अपने घरो पर तिरंगा फहराएगे और आजादी के अमृत महोत्सव को हर्षोल्लास एवं राष्ट्रीय भावना के साथ मनाए । रैली मे थाना प्रभारी महोदय श्री लखनसिह बघेल , उनि बीएस चौहान, उनि जेसी भालसे , सउनि आसिफ अली व थाने के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
